Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर दिखी राजनीति की नई तस्वीर, अखिलेश-केशव मुस्कुराते हुए मिले, हुई दोस्ताना बातचीत

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात चर्चा में है. यूपी की राजनीति में धुर विरोधी माने जाने वाले दोनों नेता मुस्कुराते हुए मिले और बातचीत की. उनकी यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे रही है.

05 Nov, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
09:36 AM )
पटना एयरपोर्ट पर दिखी राजनीति की नई तस्वीर, अखिलेश-केशव मुस्कुराते हुए मिले, हुई दोस्ताना बातचीत
Akhilsh Yadav / Keshav Prasad Maurya (File Photo)

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव भले ही बिहार में हो रहा हो, लेकिन चर्चा का केंद्र उत्तर प्रदेश के बड़े नेता बने हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम बीजेपी नेता और विपक्ष के सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार बिहार में अपने-अपने गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यूपी की राजनीति में एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से हाथ मिलाते और मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आए.

दरअसल, अक्सर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सोशल मीडिया और तमाम मंचों से एक-दूसरे पर निशाना साधने वाले अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य इस बार पटना एयरपोर्ट पर एक अलग ही अंदाज़ में नजर आए. दोनों नेता मुस्कुराते हुए बातचीत करते दिखे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग इस मुलाकात को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे राजनीतिक शालीनता का उदाहरण कहा तो किसी ने इसे इस बात की मिसाल बताया कि 'राजनीति में कोई स्थायी दुश्मनी नहीं होती.' लेकिन दोनों के बीच दिखी इस सहजता ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाएं छेड़ दी हैं. फिलहाल अखिलेश यादव की सपा बिहार में चुनाव तो नहीं लड़ रही है लेकिन विपक्ष की महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए सपा के तमाम दिग्गज नेता प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर उनकी यह अप्रत्याशित मुलाकात बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चा का नया विषय बन गई है.

6 नवंबर को 121 सीटों पर होना है मतदान 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम आधिकारिक रूप से थम गया. यह चरण 10 अक्तूबर को नामांकन प्रक्रिया के साथ शुरू हुआ था. अब 6 नवंबर, गुरुवार को राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में करीब 3.75 करोड़ मतदाता कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है. साथ ही, शत-प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी, जिससे चुनाव आयोग मुख्यालय से प्रत्येक बूथ की ऑनलाइन निगरानी कर सकेगा.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है, और अब पटना एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की यह मुलाकात इस चुनावी माहौल में नई रंगत भरती नजर आ रही है. जहां एक ओर तमाम नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में अंतिम प्रयासों में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के सहज और सौहार्दपूर्ण पल यह भी याद दिलाते हैं कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 6 नवंबर को होने वाले मतदान में जनता किस पर भरोसा जताती है और बिहार की सियासत किस दिशा में नया मोड़ लेती है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें