‘मेरे विधायक देंगे समर्थन…’, चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, कहा- नीतीश कुमार ही होंगे NDA के CM फेस
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी माहौल गर्म है. विपक्षी इंडी गठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की पुष्टि की है. लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी के सभी विधायक चुनाव बाद नीतीश कुमार को ही समर्थन देंगे. उन्होंने एनडीए को पांच दलों का मजबूत और विजेता गठबंधन बताया.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं और सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ज़ुबानी जंग तेज हो गई है. मुख्यमंत्री पद को लेकर भी राजनीतिक हलचल जारी है. विपक्षी ‘इंडी गठबंधन’ ने तेजस्वी यादव को अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है. वहीं, सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन गठबंधन का कहना है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतरा है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष लगातार बीजेपी पर यह आरोप लगा रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी नीतीश कुमार को किनारे कर सकती है. हालांकि अब एनडीए के घटक दलों ने भी नीतीश कुमार के नाम पर समर्थन जताना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.
हमारे विधायक देंगे समर्थन
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को स्पष्ट कहा कि चुनाव परिणाम चाहे जो हों, उनकी पार्टी के सभी निर्वाचित विधायक नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देंगे. चिराग पासवान ने कहा कि वर्ष 2020 में जब उन्होंने अकेले चुनाव लड़ा था, तब भी एनडीए ने सफलतापूर्वक सरकार बनाई थी. इस बार गठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि एनडीए अब पांच दलों का एक ‘मजबूत विजेता गठजोड़’ बन चुका है, जो राज्य में स्थिर सरकार देने में सक्षम है.
विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
इसके साथ ही चिराग पासवान ने विपक्षी महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि वे वक्फ बिल के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि जनता अब ऐसे झूठे वादों और भ्रम फैलाने वाली राजनीति को पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि यह बिल केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया है, ऐसे में इसे फाड़ने या विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. चिराग ने विपक्षी महागठबंधन, खासतौर पर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी मुस्लिम समाज को केवल वोटबैंक की तरह देखती है, न कि वास्तविक प्रतिनिधित्व देने की नीयत से. चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी बेहद सीमित है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हैं, तो उनके परिवार से बाहर किसी और यादव नेता को यह मौका क्यों नहीं दिया गया? साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि जब उपमुख्यमंत्री पद की घोषणा हुई, तब एक मुस्लिम चेहरे को उस सूची में शामिल क्यों नहीं किया गया? पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख रखती है और एनडीए में मुस्लिम प्रतिनिधित्व को लेकर सकारात्मक सुझाव देगी, ताकि सभी वर्गों को समान अवसर और सम्मान मिले.
जननायक बनने की लगी होड़
चिराग पासवान ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को 'राजनीतिक लाभ' के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेता का नाम किसी दल की राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए. चिराग पासवान ने कहा कि 'जननायक' की उपाधि किसी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि यह उन सभी लोगों की आस्था और सम्मान से जुड़ी है जो कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलते हैं.
चिराग ने जताई मुख्यमंत्री बनने की लालसा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूने को लेकर उठे सवालों पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि यह उनका संस्कार है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्र और अनुभव में बड़े नेताओं का सम्मान करना उनकी परवरिश का हिस्सा है, इसमें राजनीति खोजने की ज़रूरत नहीं है. चिराग पासवान ने आगे कहा कि उनका लक्ष्य 2030 में बिहार की बागडोर संभालने का है, क्योंकि उनका विजन हमेशा से “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” पर आधारित रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य के युवा और आम जनता इस सोच से खुद को जोड़ते हैं.
अनंत सिंह ने भी किया है नीतीश के नाम का खुला समर्थन
यह भी पढ़ें
चिराग पासवान से पहले बाहुबली नेता और मोकामा से जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह ने न्यूज पिंच को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर इस बार एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, तो वे भी राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उनका कहा है कि उन्हें राजनीति में नीतीश कुमार लेकर आए इसलिए अगर वो (नीतीश कुमार) नहीं रहेंगे तो मैं भी नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा, 'नीतीश बाबू ने ही हमें मौका दिया, उन पर भरोसा जताया. अगर वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, तो विधायक बनकर भी मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें