बक्सर में हो गया होता मोकामा जैसा कांड... डुमरांव में मनोज तिवारी के रोड शो पर हमला, बाल-बाल बचे BJP सांसद!
Bihar Chunav 2025: बक्सर में बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान हमला करने की कोशिश की गई. यह घटना डुमरांव के अरियांव गांव में हुई, जहां तिवारी बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में पहुंचे थे. तिवारी ने आरोप लगाया कि आरजेडी समर्थकों ने काफिले पर झंडे फेंके और गाड़ी रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि 'स्थिति मोकामा जैसी हो सकती थी.' पुलिस ने 11 नामजद और 15–20 अज्ञात पर केस दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बक्सर में शनिवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की गई. यह घटना डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अरियांव गांव के पास हुई, जहां तिवारी बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और पुलिस ने स्थिति को संभाला, लेकिन माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया. इस हमले की गूंज अब पूरे बिहार में सुनाई दे रही है.
मनोज तिवारी ने लगाया आरजेडी समर्थकों पर आरोप
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस हमले को लेकर आरजेडी समर्थकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि डुमरांव में मोकामा जैसी स्थिति बनने वाली थी. उन्होंने बताया कि जब वह रोड शो के दौरान अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास पहुंचे, तभी कुछ लोगों ने अचानक आरजेडी के नारे लगाने शुरू कर दिए और उनके काफिले पर झंडे फेंकने लगे. उन्होंने कहा, 'पहले तो उन्होंने हूटिंग की, फिर हमारी गाड़ी पर आरजेडी का झंडा लगाने की कोशिश की. जब हमने विरोध किया तो उन्होंने गाड़ी रोकने और कुचलने की कोशिश की. उस वक्त मैंने अपने ड्राइवर से कहा कि तुरंत गाड़ी भगाओ, नहीं तो मोकामा जैसा हादसा हो जाएगा.'
डुमरांव विधानसभा के इसी रोड शो के दौरान हुआ था RJD के कुछ असामाजिक तत्वों का हमला.. @BJP4Bihar #NDA4Bihar pic.twitter.com/A891idC8wn
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 2, 2025
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया. मनरेगा के पंचायत तकनीकी सहायक धनजी सिंह के लिखित बयान पर कृष्णाब्रह्म थाना में 11 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. सभी आरोपी अरियांव गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. बक्सर एसपी ने कहा है कि किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग
हमले के बाद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'डुमरांव में जब जनता स्वागत कर रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने रोड शो बिगाड़ने की कोशिश की. हमने टकराव से बचने के लिए गाड़ियां तेज़ी से निकाल दीं. मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है. ऐसे कृत्य लोकतंत्र की हत्या हैं.' उन्होंने कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
मोकामा कांड की याद दिला गई डुमरांव की घटना
यह घटना उस समय सामने आई है जब बिहार की राजनीति पहले से ही मोकामा हत्याकांड से उबाल पर है. बीते गुरुवार को पटना जिले के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी से जुड़े बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. इस मामले में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि इन दोनों घटनाओं ने बिहार चुनाव के माहौल को और गरमा दिया है. एक ओर विपक्ष सत्ता पक्ष पर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, तो दूसरी ओर बीजेपी इसे राजनीतिक साजिश बता रही है. डुमरांव और मोकामा की घटनाएं बताती हैं कि बिहार की राजनीति कितनी उग्र और अस्थिर होती जा रही है. अब देखना होगा कि चुनाव आयोग और प्रशासन इन मामलों में कितनी सख्ती दिखाता है और क्या ये घटनाएं आने वाले मतदान पर असर डालेंगी या नहीं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें