बिहार के चुनावी रण में उतरीं मायावती, सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP, गठबंधन के सवाल पर चौंकाने वाला खुलासा

बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी में कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार BSP बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

बिहार के चुनावी रण में उतरीं मायावती, सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP, गठबंधन के सवाल पर चौंकाने वाला खुलासा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सभी पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इस बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी बिहार चुनाव में उतरने का ऐलान किया है. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यानी BSP पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. 

बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी में कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार BSP बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. 

न NDA न INDIA, रण में अकेले उतरने का ऐलान

बिहार चुनाव में गठबंधन के सवाल पर BSP ने साफ़ इंकार कर दिया. अनिल कुमार ने बताया कि, वह अकेले सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. न तो NDA से गठबंधन का इरादा है न ही महागठबंधन से किसी तरह का समझौता होगा. हमारी पार्टी बिहार की जनता के साथ गठबंधन करेगी. 

‘बिहार की जनता बदलाव चाहती है’

अनिल कुमार ने कहा कि जनता अब दोनों बड़े गठबंधनों से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा, NDA और महागठबंधन दोनों ने जनता से सिर्फ झूठे वादे कर उन्हें ठगने का काम किया है. अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव बहुजन समाज पार्टी लेकर आएगी. 

बिहार में यात्रा निकालेगी BSP 

अनिल कुमार ने बिहार में यात्रा का भी ऐलान किया. उन्होंने बताया कि, पार्टी 10 सितंबर से एक राज्यव्यापी यात्रा शुरू करने जा रही है.  जो कैमूर से शुरू होगी और बिहार के कई ज़िलों से होकर गुजरेगी. यात्रा का मक़सद आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करना है. सात-साथ कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने की कोशिश भी है. BSP बिहार की जनता के बीच पार्टी की विचारधारा को प्रमुखता से रखेगी. 

यात्रा में शामिल होंगे पार्टी के बड़े नेता 

अनिल कुमार ने बताया कि, यात्रा में BSP के कई बड़े नेता शामिल होंगे. 18 सितंबर को यह यात्रा मोतिहारी पहुंचेगी. पार्टी मायावती की विचारधारा और महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलती है. 

‘आम आदमी की आवाज़ है BSP’

यह भी पढ़ें

BSP प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि, बसपा एक ऐसी पार्टी है जो किसी विशेष वर्ग की नहीं, बल्कि हर आम आदमी की आवाज है. हम सत्ता के लिए नहीं, समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए चुनाव लड़ते हैं. मोतिहारी में हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्हें चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें