महाकुंभ को बताया ‘फालतू’, लेकिन विदेशी त्योहार 'हैप्पी हैलोवीन' में मस्त लालू यादव, चुनावी दौर में BJP ने साधा निशाना
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक नए विवाद में घिर गए हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर हैलोवीन मनाते हुए लालू यादव की तस्वीरें साझा कीं, जिसके बाद बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला. बीजेपी किसान मोर्चा ने कहा कि 'जो आस्था पर चोट करेगा, उसे बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.' दरअसल, लालू यादव ने फरवरी में महाकुंभ को फालतू बताया था, जिस पर पहले भी बीजेपी ने आपत्ति जताई थी.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी और विवाद भी तेज़ होते जा रहे हैं. हर दल जनता को साधने में जुटा है तो वहीं नेताओं की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर विरोधी दल पैनी नजर रखे हुए हैं. इसी बीच, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर हैलोवीन मनाते हुए उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने उन पर करारा हमला बोला है.
दरअसल, शनिवार को लालू यादव की बेटी और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ हैलोवीन मनाते नजर आ रहे हैं. बच्चे हैलोवीन की पारंपरिक डरावनी वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं और लालू यादव मुस्कुराते हुए उनके साथ पोज दे रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी हैलोवीन टू एवरीवन.' लेकिन यह तस्वीरें सामने आते ही राजनीतिक बवाल मच गया.
बीजेपी ने साधा निशाना
रोहिणी अचार्या द्वारा लालू यादव का हैलोवीन मनाते हुए तस्वीर और वीडियो शेयर करने के बाद बीजेपी ने कड़ा पलटवार करते हुए निशाना साधा है. बीजेपी किसान मोर्चा ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिहार के लोगों, मत भूलो यही लालू यादव हैं जिन्होंने आस्था के भव्य पर्व महाकुंभ को बेकार बताया था और अब विदेशी त्योहार हैलोवीन मना रहे हैं. जो आस्था पर चोट करेगा, उसे बिहार की जनता वोट नहीं देगी.'
महाकुंभ को लेकर पहले भी दिए थे विवादित बयान
बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब लालू यादव धार्मिक मुद्दे पर विवादों में आए हों. इसी साल फरवरी में, उन्होंने महाकुंभ को ‘फालतू’ कहा था. उनसे जब कुंभ मेले में उमड़ती भीड़ पर सवाल किया गया था तो उन्होंने जवाब दिया था, 'अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ.' उस समय भी बीजेपी ने उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया था. बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने उस वक्त कहा था, “लालू यादव का यह बयान उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को दर्शाता है. आरजेडी नेताओं ने हमेशा हिंदू आस्था का अपमान किया है.' अब वही विवाद एक बार फिर चुनावी मौसम में लौट आया है और सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है.
चुनाव से पहले बढ़ा सियासी तापमान
यह भी पढ़ें
यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब बिहार विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में बीजेपी लालू यादव के इस वीडियो को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता के बीच ले जा रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का कितना असर आरजेडी के वोट बैंक पर पड़ता है और लालू यादव इस सियासी तूफ़ान का जवाब कैसे देते हैं. फिलहाल, हैलोवीन की एक झलक ने बिहार के चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें