कानूनी पचड़े में फंसे लालू के लाल तेजस्वी यादव... यूपी और महाराष्ट्र में FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विवादों में आ गए हैं. शाहजहांपुर में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया था. बाद में पटना प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी ने पीएम को ‘पॉकेटमार’ भी कहा.
Follow Us:
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अब गिनती के महीने बचे हैं. ऐसे में सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है और सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं. इस दौरान नेताओं के बीच जुबानी जंग की तल्खी भी लगातार बढ़ती जा रही है. कई बार नेता विरोधियों पर ऐसे बयान दे देते हैं, जो बाद में खुद उनके लिए बड़ी मुसीबत बन जाते हैं. ताजा मामला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जुड़ा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए एक बयान को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.
तेजस्वी यादव पर केस दर्ज
बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इस मामले में शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह 6:58 बजे आरजेडी के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया था. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और उनकी तस्वीर भी लगाई गई. इस पोस्ट की कॉपी मुकदमे के रिकॉर्ड में साक्ष्य के तौर पर जोड़ी गई है. शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि तेजस्वी यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(2) और 197(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
प्रेस कांफ्रेंस में भी तेजस्वी ने बोले थे विवादित शब्द
इसी बीच शुक्रवार दोपहर पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को ‘पॉकेटमार’ तक कह दिया. उन्होंने कहा कि देश को पॉकेटमार प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है. भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने इस बयान को भी गंभीर बताते हुए आरोप लगाया कि इससे आम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए तेजस्वी यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
महाराष्ट्र में भी दर्ज हुआ केस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने इस संबंध में शिकायत की थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाने), धारा 356 (मानहानि), धारा 352 (शांति भंग करने की नीयत से अपमान करना) और धारा 353 (सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित करने वाले बयान) के तहत केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि तेजस्वी यादव के विवादित बयान पर बढ़ते राजनीतिक घमासान ने बिहार की चुनावी सरगर्मी को और तेज कर दिया है. एक ओर भाजपा ने इसे जनभावनाओं का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं आरजेडी समर्थक इसे चुनावी साजिश करार दे रहे हैं. अब देखना होगा कि इस मामले की कानूनी कार्यवाही और राजनीतिक तकरार आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या असर डालती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें