बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में JDU सबसे आगे, आ गई संभावित कैंडिडेट्स की लिस्ट!
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. एनडीए-महागठबंधन के अधिकतर नेता कई दिनों से राजधानी दिल्ली में डटे हुए हैं और बैठकें कर रहे हैं. इसी बीच जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की सूची और उनके नाम सामने आ गए हैं.
Follow Us:
बिहार NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. इसको लेकर दिल्ली में बीजेपी आलाकमान और अन्य नेताओं की मैराथन बैठकें हुईं. इसी बीच सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि JDU ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपने उम्मीदवारों की संभावित सूची लगभग फाइनल कर लिए हैं.
जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने करीब 31 से ज्यादा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर दिए हैं. इसमें कई मौजूदा विधायक, कुछ नए चेहरे और कई बड़े नेताओं के परिवार से आने वाले नेता शामिल हैं. वहीं कहा जा रहा है कि जेडीयू इस बार कई विधायकों के टिकट काटने भी जा रही है. वहीं महिला उम्मीदवारों पर फोकस किया जाएगा, जो पार्टी के कोर वोटर हैं.
जहां तक पार्टी की टिकट देने की रणनीति की बात है तो वो है ‘ग्राउंड कनेक्शन’ और ‘विनिंग फैक्टर’. इसके अवाला सूची में कई बड़े नामों के अलावा युवा चेहरों को भी मौका दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के उलट इसबार जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में नजर आ सकती है. बीजेपी की तुलना में वो इस बारा ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जेडीयू सूत्रों की मानें तो पार्टी उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा चरणबद्ध तरीके से करेगी. देखें पार्टी के संभावति उम्मीदवारों की लिस्ट!
NDA में हुआ सीट बंटवारे का ऐलान
आपको बता दें कि सीट बंटवारे पर आधिकारिक ऐलान के अनुसार बीजेपी और जेडीयू दोनों को 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी (RLM) और जीतन राम मांझी की हम (HAM) के खाते में 6-6 सीटें गई हैं.
यह भी पढ़ें
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं. पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें