एक वोट... दोनों हाथों पर स्याही, चिराग की सांसद शांभवी चौधरी पर कांग्रेस ने लगाए आरोप तो पटना डीएम की आई सफाई
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी पर दो बार वोट डालने का आरोप लगा. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर दावा किया कि उनके दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही लगी है. पटना डीएम ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि मतदान कर्मी की गलती से दोनों हाथों पर स्याही लग गई थी. शांभवी ने केवल एक ही बार मतदान किया था.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी पर दो बार वोट डालने का आरोप लगने से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि शांभवी चौधरी ने दो बार मतदान किया. वीडियो में शांभवी के दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही लगी हुई दिख रही है. जबकि नियम के अनुसार मतदान के बाद केवल एक हाथ की उंगली पर ही स्याही लगाई जाती है.
कांग्रेस ने जारी किया वीडियो
दरअसल, वीडियो में शांभवी चौधरी अपने पिता और जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी के साथ नजर आ रही हैं. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'दोनों हाथ से वोट चोरी, गजब खेला है.' इसके बाद बिहार कांग्रेस के पेज से भी वही वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शांभवी पहले अपने दायें हाथ की उंगली दिखाती हैं और फिर बायां हाथ ऊपर उठाकर दूसरी उंगली दिखाती हैं, जिस पर भी स्याही लगी है. इसी को आधार बनाकर कांग्रेस ने उन पर दो बार वोट डालने का आरोप लगाया है.
पटना प्रशासन ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, इस पूरे मामले पर पटना जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. डीएम ने शुक्रवार शाम प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की गई है. जांच में पाया गया कि 182-बांकीपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 61, संत पॉल्स प्राइमरी स्कूल (बुद्धा कॉलोनी) में मतदान के दौरान मतदान कर्मी से गलती हुई थी. डीएम ने बताया कि स्याही लगाने वाले कर्मी ने अनजाने में शांभवी के दाहिने हाथ की उंगली पर स्याही लगा दी थी. बाद में पीठासीन पदाधिकारी के कहने पर बाएं हाथ की उंगली पर भी स्याही लगाई गई. डीएम ने स्पष्ट किया कि शांभवी चौधरी ने सिर्फ बांकीपुर विधानसभा के एक ही मतदान केंद्र पर वोट डाला है. दो बार मतदान करने का दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान हुआ था. शांभवी चौधरी ने अपने पिता अशोक चौधरी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पटना के बांकीपुर में वोट डाला था. अब राज्य में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. इस पूरे प्रकरण ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है. एक ओर कांग्रेस इस मुद्दे को चुनावी बहस में लाने की कोशिश कर रही है, वहीं जिला प्रशासन और एनडीए पक्ष इसे सिर्फ एक तकनीकी गलती बता रहे हैं. अब देखना यह होगा कि जनता इस मुद्दे को कैसे देखती है और आने वाले चुनाव परिणाम पर इसका कितना असर पड़ता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें