महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी पर होगी तुरंत कार्रवाई… बिहार में महिला आयोग का सख्त एक्शन, जिलाधिकारियों को भेजा पत्र
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं पर अभद्र या गलत शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई होगी. किसी भी दल के नेता द्वारा महिला उम्मीदवार या मतदाता पर ऐसा किया गया, तो राज्य महिला आयोग स्वत: संज्ञान लेगा. आयोग ने इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और चुनाव आयोग को पत्र लिखा और सभी जिलाधिकारियों को भी जानकारी देने का आग्रह किया.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आयोग ने साफतौर कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के नेता यदि महिला उम्मीदवार या महिला मतदाता पर अभद्र या गलत शब्दों का इस्तेमाल करेंगे, तो उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया जाएगा और उचित कार्रवाई भी होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र
महिला आयोग ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है. पत्र में आयोग ने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और सभी जिलाधिकारियों को इसकी जानकारी दें. यह कदम महिलाओं की गरिमा और राजनीतिक प्रक्रिया में उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. बीते दिनों कई चुनावी कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को लेकर कई ऐसी टिप्पणी हुई है जो काफी अभद्र मानी जा रही है.
आम महिलाओं से आयोग ने की अपील
विधानसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य महिला आयोग ने आम महिलाओं से भी अपील की है कि यदि किसी दल के पुरुष या महिला प्रत्याशी की ओर से किसी भी महिला या महिला प्रत्याशी के लिए कोई गलत शब्दों का इस्तेमालकरता है, तो इसकी सूचना तुरंत आयोग को दें. इसके लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अध्यक्ष और सदस्यों के मोबाइल नंबर साझा किए हैं, ताकि महिलाएं आसानी से संपर्क कर सकें और शिकायत दर्ज कर सकें.
महिला आयोग शुरू करने जा रही कार्यक्रम
इसको फैसले को लेकर अब महिला आयोग अब सीधे जनता से बातचीत करने की योजना भी बनाई है. इसके तहत अक्टूबर के पहले सप्ताह से पटना समेत सभी जिलों के कॉलेज और सरकारी संस्थानों में “महिला आयोग आपके संस्थान” कार्यक्रम शुरू करेगी. इस दौरान आयोग की टीम छात्राओं से बात करेगी, उनकी समस्याओं और परेशानियों को सुनेगी, और किसी तरह की अनुचित टिप्पणी या अभद्र शब्द का इस्तेमाल होने की जानकारी जुटाएगी.
राज्य महिला आयोग ने जारी की गाइडलाइन
बिहार में चुनावी से पहले महिलाओं के लिए महिला आयोग ने चुनाव के दौरान कुछ स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए है. आयोग ने कहा है कि महिला प्रत्याशी के जीवन पर किसी तरह की व्यक्तिगत आलोचना नहीं होनी चाहिए, धर्म, समुदाय, जाति या भाषा को लेकर कोई टिप्पणी न की जाए. इसके अलावा महिला प्रत्याशी के परिवार या उनसे जुड़े लोगों पर व्यक्तिगत आलोचना या गलत शब्दों का उपयोग एकदम नहीं हो और महिला प्रत्याशी के कार्यों या उनकी शिक्षा पर किसी तरह की आलोचना नहीं की जाए. इसके साथ ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी महिला पर अभद्र और गलत शब्द बोलने वाले प्रत्याशी पर स्वत: संज्ञान लिया जाएगा. उन्होंने हर राजनीतिक दल से आग्रह किया कि वे इस दिशा-निर्देश का पालन करें. इसके लिए आयोग ने निर्वाचन आयोग को पूरी जानकारी भी भेजी है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि मौजूदा दौर की राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और ऐसे कदम उनकी सुरक्षा और सम्मान को मजबूत बनाते हैं. इस बीच महिला आयोग का यह कदम यह संदेश देता है कि चुनाव केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सम्मान और गरिमा के लिए भी हैं, और किसी भी तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें