Advertisement

'मोदी जी के आका से नहीं डरे तो...', आडवाणी का जिक्र कर तेजस्वी यादव का बीजेपी पर करारा हमला

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा आज पटना में समाप्त हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा में बिहार की मौजूदा सरकार को उखाड़ने और नई सरकार बनाने का आह्वान किया. तेजस्वी ने नीतीश कुमार और मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं.

01 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:15 AM )
'मोदी जी के आका से नहीं डरे तो...', आडवाणी का जिक्र कर तेजस्वी यादव का बीजेपी पर करारा हमला
Source: X

बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में प्रवेश कर चुका है. सत्ताधारी एनडीए से लेकर विपक्षी इंडिया गठबंधन तक सभी प्रमुख दल मैदान में उतर चुके हैं और चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का दौरा कर चुनावी शंखनाद किया है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के जरिए जनता से सीधे संपर्क में रहे. इस यात्रा का समापन आज राजधानी पटना में हुआ. पटना में आयोजित समापन सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता से आह्वान किया कि इस बार बिहार की मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंककर इंडिया गठबंधन की नई सरकार बनाई जाए. उन्होंने कहा कि जनता के साथ मिलकर ही बिहार में बदलाव लाया जा सकता है.

लालू यादव का खून हूँ, डरने वाला नहीं: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि डरने वालों में बिहार के लोग शामिल नहीं हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब उनके नेता लालू प्रसाद यादव को जेल भेजा गया और लगातार दबाव में रखा गया, तब भी उन्होंने कभी झुकने का नाम नहीं लिया. उन्होंने यह कहा, मोदी जी के आका आडवाणी जी को लालू जी ने गिरफ्तार कर लिया तो उनका बेटा उनसे नहीं डरेगा. बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ जो मामले बनाए जा रहे हैं, उससे वे डरेंगे नहीं. उनका कहना था कि उनका खून उसी जज्बे का हिस्सा है जो लालू जी के अंदर था. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी जेल में हुआ था और उनके लिए केस या जेल कोई नई चुनौती नहीं है. तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि वे जनता के साथ मिलकर लड़ेंगे और हर कठिनाई का सामना करके जीत हासिल करेंगे.

PM मोदी झूठ फैला रहे हैं: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे लगातार झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बिहार में वोट की चोरी कौन कर रहा है और जोर देकर कहा कि बिहारी कभी डरने वाले नहीं हैं. उनका कहना था कि भाजपा के कई नेता अब अपने ही दबाव में घुटने टेक चुके हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मोदी जी चाहते हैं कि वोट हासिल करने के लिए गुजरात में फैक्ट्री लगाई जाए, लेकिन बिहार की जनता के समझ और हिम्मत को वे नहीं समझ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग चालाक हैं और आसानी से नहीं फंसते. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने कड़ा प्रहार किया. उनका कहना था कि नीतीश कुमार कई बार अपने फैसलों से पलटी मार चुके हैं और अब उनकी सोच भ्रमित हो गई है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि एक इंजीनियर के पास करोड़ों रुपये पकड़ाए गए, लेकिन जनता के पैसों की स्थिति कितनी खराब है, ये साफ है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को नैतिक भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि जो कुछ वे कहते हैं, वही नकलची सरकार कर रही है और जनता इससे पूरी तरह वाकिफ है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि बिहार के इस चुनावी माहौल में नेताओं के बीच जारी सियासी जंग और जनता के बढ़ते जोश ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार का चुनाव बेहद निर्णायक होने वाला है. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही पूरी ताकत के साथ जनता तक अपने संदेश पहुंचा रहे हैं, जबकि मतदाताओं की निगाहें हर कदम पर टिकी हैं. तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे बड़े नेता अपनी-अपनी रणनीतियों और ताकत के साथ मैदान में हैं. अब यह बिहार की जनता पर निर्भर करेगा कि वे किस दिशा में बदलाव और विकास का भरोसा जताते हैं. चुनाव न केवल राजनीतिक समीकरण तय करेगा बल्कि यह जनता की आवाज और हिम्मत का भी फैसला होगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें