'राहुल गांधी जैसा हो जाएगा तेजस्वी का हाल...', राघोपुर से चुनाव लड़ने के सावाल पर प्रशांत किशोर का तंज
बिहार चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दी सीधी चुनौती. कहा अगर मैं राघोपुर से उतरा तो तेजस्वी को दूसरी सीट तलाशनी पड़ेगी, नहीं तो हाल राहुल गांधी जैसा होगा.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में राज्य में सियासी माहौल लगातार गर्माता जा रहा है. नेताओं के बीच ज़ुबानी तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. इस चुनाव में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आज़मा रही है. इस बीच प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए बड़ा संकेत दे दिया है.
राहुल गांधी जैसी होगी तेजस्वी की स्थिति: प्रशांत किशोर
दरअसल, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में नया सियासी तड़का लगा दिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे राघोपुर से मैदान में उतरते हैं, तो तेजस्वी को दो सीटों से चुनाव लड़ना पड़ सकता है. प्रशांत किशोर का कहना है कि वे राघोपुर जाएंगे, वहां के लोगों से मुलाकात कर उनकी राय जानेंगे और फिर उसी के आधार पर फैसला लेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की स्थिति कहीं राहुल गांधी जैसी न हो जाए, जिन्हें अमेठी हारने के बाद वायनाड का सहारा लेना पड़ा था.
राघोपुर सीट बना राजनीतिक अखाड़ा
प्रशांत किशोर ने साफ किया है कि राजनीति में उनका हर कदम जनता की राय पर निर्भर करेगा और बिना जनसमर्थन के कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. उनका यह बयान सीधे तौर पर तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर को चुनौती देने जैसा माना जा रहा है. राघोपुर सीट का राजद परिवार से गहरा नाता रहा है, जहां से कभी लालू प्रसाद यादव और अब तेजस्वी यादव चुनाव जीतते आए हैं. ऐसे में अगर प्रशांत किशोर इसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हैं, तो यह मुकाबला बिहार की सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल जंग में बदल सकता है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशांत किशोर अपने इस संकेत को हकीकत में बदलते हैं या नहीं. अगर वे राघोपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हैं, तो बिहार की राजनीति में नई हलचल मचना तय है. तेजस्वी यादव बनाम प्रशांत किशोर की यह जंग न सिर्फ राघोपुर बल्कि पूरे राज्य की सियासत का सबसे बड़ा आकर्षण बन सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें