Advertisement

'मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा...', बिहार चुनाव से पहले 'छोटे सरकार' अनंत सिंह का बड़ा ऐलान, जानें पूरा मामला

Bihar Election 2025: मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बने, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें राजनीति में लाने वाले नीतीश कुमार ही हैं और वही बिहार में विकास व स्थिरता के प्रतीक हैं.

27 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:27 AM )
'मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा...', बिहार चुनाव से पहले 'छोटे सरकार' अनंत सिंह का बड़ा ऐलान, जानें पूरा मामला
Anant Singh (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब गिनती के कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच ज़ुबानी जंग तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी सियासी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

दरअसल, विपक्षी इंडी गठबंधन ने सीएम चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगा दी है. वहीं, सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. एनडीए का कहना है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतर रहा है. इस मुद्दे पर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उनका आरोप है कि चुनाव के बाद बीजेपी, नीतीश कुमार को किनारे कर सकती है. इस बीच राजनीतिक माहौल पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी और बिहार में ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.

मैं भी संन्यास ले लूंगा: अनंत सिंह 

विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे के तमाम नेता मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कई बड़े दावे कर रहे हैं. इसी क्रम में बाहुबली नेता और मोकामा से जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह ने न्यूज पिंच को दिए इंटरव्यू में कहा अगर इस बार एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, तो वे भी राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उनका कहा है कि उन्हें राजनीति में नीतीश कुमार लेकर आए इसलिए अगर वो (नीतीश कुमार) नहीं रहेंगे तो मैं भी नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा, 'नीतीश बाबू ने ही हमें मौका दिया, उन पर भरोसा जताया. अगर वे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, तो विधायक बनकर भी मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.' उनका कहना था कि बिहार में विकास और स्थिरता का पर्याय सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति की दुनिया में उनकी पहचान के असली सूत्रधार नीतीश कुमार हैं. 

नीतीश कुमार जैसा दूसरा कोई नहीं होगा

अनंत सिंह ने प्रशांत किशोर के बयान पर करारा पलटवार किया है. गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में भविष्यवाणी की थी कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनंत सिंह ने तंज भरे अंदाज में कहा, 'अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, तो क्या अब प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री बनेंगे?' उन्होंने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार जैसा नेता न पहले हुआ है, न आगे होगा. 

विरोधियों को अनंत सिंह का जवाब 

यह भी पढ़ें

मोकामा विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के सामने आरजेडी ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतारा है. दोनों ही उम्मीदवारों की एंट्री ने इस सीट को दिलचस्प बना दिया है. अपने प्रतिद्वंदियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में अनंत सिंह ने कहा कि वह किसी से व्यक्तिगत मुकाबला नहीं करते. उनके अनुसार, 'मेरी राजनीति टकराव की नहीं, सेवा की है। मैंने हमेशा जनता के बीच रहकर उनके काम किए हैं, चाहे सड़कों का मामला हो या पानी की समस्या.' अनंत सिंह ने आगे कहा, 'जनता जानती है कि हमने काम किया है. इस बार भी हमारा चेहरा काम ही है, कोई व्यक्ति नहीं.'

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें