'जीतते ही महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाऊंगा...', तेज प्रताप का बड़ा बयान, बोले- भारत-पाकिस्तान के बीच मैच करवाऊंगा
महुआ विधानसभा सीट से दावेदारी ठोक रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा है कि 'हमें इस सीट से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया और हम यहां जीत गए, तो इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे.' इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि 'महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे और उसके बाद यहां भारत और पाकिस्तान का मैच भी होगा.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही दिन बाकी है. सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो चुका है. महागठबंधन और NDA दोनों दल एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. दोनों ही दलों की तरफ से देश के दिग्गज नेताओं ने बिहार चुनाव में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभाली है. इस बीच अपने पिता द्वारा पार्टी और परिवार से निष्कासित चल रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल (JJD) नाम की पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में ताल ठोकी है. तेज प्रताप खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं पर बात की.
'महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे'
महुआ विधानसभा सीट से दावेदारी ठोक रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा है कि 'हमें इस सीट से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया और हम यहां जीत गए, तो इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे.' इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि 'महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाएंगे और उसके बाद यहां भारत और पाकिस्तान का मैच भी होगा. महुआ में कोई उनके टक्कर में नहीं है.'
'तेजस्वी जननायक नहीं बन सकते'
तेज प्रताप ने कहा कि 'जननायक अभी हम नहीं बता सकते. जननायक लोहिया जी, कर्पूरी जी और लालू प्रसाद यादव हैं. तेजस्वी जननायक नहीं हो सकते, क्योंकि वह अपने बलबूते नहीं है. वह हमारे पिता के बलबूते हैं, जिस दिन वह अपने बलबूते हो जाएंगे. सबसे पहले हम उन्हें जननायक कहेंगे.'
लालटेन युग के अंत पर भी बोले तेज प्रताप
तेज प्रताप से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या लालटेन युग का अंत हो जाएगा? इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि 'लालटेन युग का अंत होगा, तो वह लालटेन वाले बताएंगे.अब आरजेडी में नहीं हूं. मुझे किसी भी पद का लालच नहीं है. अगर मुझे आरजेडी में कोई पद मिलेगा, तो मैं सबसे पहले उसे ठुकराऊंगा मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा.'
तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाए जाने पर भी बोले तेज प्रताप
इससे पहले महागठबंधन द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि 'तेजस्वी छोटे भाई हैं, तो हम केवल आशीर्वाद ही दे सकते हैं. सुदर्शन चक्र तो नहीं चला सकते. मुख्यमंत्री बनाना यह सब जनता के हाथ में है. जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है. अगर जनता चाह लेगी, तो वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे.'
तेज प्रताप के खिलाफ आरजेडी ने उतारा उम्मीदवार
तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. हैरानी वाली बात यह है कि 'तेज प्रताप के खिलाफ तेजस्वी यादव ने आरजेडी उम्मीदवार को टिकट दिया है. इस सीट से मुकेश कुमार रौशन लड़ रहे हैं. मुकेश महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं. साल 2020 में वह इसी सीट पर आरजेडी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे. मुकेश कुमार रौशन पेशे से डेंटल सर्जन हैं और वह तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं.
2 चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. इनमें पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को है. चुनावी नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement