'दूध के दांत भी नहीं निकले...', पहले चरण के मतदान से पहले तेजस्वी पर ओवैसी का बड़ा वार, कहा- मैं चरमपंथी हूं...
Bihar Chunav 2025: पहले चरण का प्रचार खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण की 122 सीटों पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी सियासत नहीं समझते और गठबंधन बिहार में इंसाफ नहीं दे सकता.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने के बाद अब सभी सियासी दलों की नजर दूसरे चरण की 122 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान पर टिकी है. इन सीटों पर अब सभी दलों के दिग्गज नेता जमकर प्रचार में जुट गए हैं. जनसभाओं का दौर जारी है और नेताओं के बयानों से राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा जुबानी हमला बोला है.
पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान और किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानते हैं. उनके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं. याद रखो, ये उम्र में भी कच्चे हैं और जुबान में भी.' ओवैसी ने आगे कहा कि बिहार में गठबंधन इंसाफ नहीं कर सकता. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदेश में सच्चे प्रतिनिधित्व और इंसाफ के लिए सोच-समझकर मतदान करें.
मैं हूं चरमपंथी: ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया. ओवैसी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का बेटा आज मुझे चरमपंथी कह रहा है, लेकिन जब 11 तारीख को जनता मतदान करने जाएगी, तब उसे पता चल जाएगा कि असली चरमपंथी कौन है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुलेआम हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि बिहार में नौजवानों का बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है, जबकि बच्चों को शिक्षा से दूर रखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार बीजेपी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तीनों को सबक सिखाया जाए.
सीमांचल का किया जिक्र: ओवैसी
सीमांचल के विकास की बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'अगर सीमावर्ती इलाकों के विकास की मांग करना, मुसलमानों के अधिकारों और सुरक्षा की बात उठाना चरमपंथ है, तो मैं चरमपंथी हूं.' उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों से बिहार की राजनीति केवल सत्ता की साझेदारी तक सीमित रह गई है, लेकिन सीमांचल का भाग्य नहीं बदला. ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर लंबे समय तक शासन करने के बावजूद उन्होंने राज्य के पिछड़ेपन को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि ओवैसी के इन बयानों से बिहार की सियासत में नई गर्माहट आ गई है. जैसे-जैसे दूसरे चरण का मतदान नजदीक आ रहा है, नेताओं के तीखे हमले और आरोप-प्रत्यारोप से चुनावी माहौल और भी गरमाता जा रहा है. अब देखना यह होगा कि जनता किसके पक्ष में अपना जनादेश देती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें