Advertisement

'अमित शाह को कैसे पता 40-50 साल सत्ता में रहेगी BJP...', बिहार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने छोड़ा नया शिगूफा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग में वोट चोरी के लिए साझेदारी है. मधुबनी में राहुल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सवाल उठाया कि भाजपा की सरकार 40-50 साल कैसे चल सकती है और पूछा कि उन्हें यह कैसे पता है.

27 Aug, 2025
( Updated: 27 Aug, 2025
09:04 PM )
'अमित शाह को कैसे पता 40-50 साल सत्ता में रहेगी BJP...', बिहार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने छोड़ा नया शिगूफा
Source: X

बिहार में चुनावी माहौल तेज हो चुका है. सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों ही अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं. नेता शहर से लेकर गांव तक पहुंचकर वोटरों को साध रहे हैं. इस बीच वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि BJP की सरकार 40-50 साल तक चल सकती है. राहुल गांधी ने इस बयान को "अजीब और जनता के मन के खिलाफ" करार दिया और पूछा कि अमित शाह को यह कैसे मालूम कि जनता उनकी सरकार को इतने लंबे समय तक बनाएगी.

मतदाता सूची और वोटर अधिकार यात्रा

बिहार के मधुबनी में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हाल ही में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान 65 लाख नाम काटे गए, लेकिन भाजपा ने इस पर कोई शिकायत नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा और चुनाव आयोग के बीच वोट चोरी के लिए साझेदारी है. मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा,"अमित शाह ने कई बार कहा कि BJP की सरकार 40-50 साल चलेगी. मैं सोच रहा था कि ये कैसे कह सकते हैं. जनता क्या करेगी, जनता के दिल में क्या होता है, यह जनता ही जानती है. ऐसा बयान देना कि हमारी सरकार 40-50 साल चलेगी, यह अजीब है। उस समय मैंने सोचा कि इन्हें कैसे मालूम कि 40-50 साल चलेगी."

गुजरात से शुरू हुई वोट चोरी: राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी की प्रक्रिया आज नहीं, बल्कि वर्षों से चल रही है. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया गुजरात में शुरू हुई और 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर फैल गई. "इसके बाद यह लोग चुन-चुनकर राज्यों को जीतते और हारते रहे। मैं पहले इसे स्पष्ट नहीं कहता था, क्योंकि मेरे पास सबूत नहीं थे. मैं वही बोलता हूँ, जिसके बारे में पूरी जानकारी हो. मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है, और जब तक सबूत नहीं मिलेंगे, मैं खुलकर नहीं कहूंगा कि वोट चोरी होती है."

मधुबनी में दूसरी सभा 

मधुबनी में आयोजित दूसरी सभा में राहुल गांधी ने आरोपों को दोहराया और कहा कि BJP ने चुनाव आयोग की मदद से कई राज्यों में चुनावी प्रक्रिया में धांधली की. "बीजेपी ने महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया। हरियाणा का चुनाव चोरी किया. उससे पहले मध्य प्रदेश का चुनाव भी. लोकसभा में कर्नाटक में हमने इन्हें पकड़ा. हमारा संदेश साफ है कि बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे. अब बीजेपी सरकार नहीं रहेगी."

जनता की प्रतिक्रिया

विश्लेषकों का कहना है कि राहुल गांधी का यह बयान आगामी चुनावों के लिहाज से बड़ा राजनीतिक संकेत है। यह सीधे तौर पर चुनाव आयोग और भाजपा के बीच संबंधों पर सवाल उठाता है. वहीं, जनता के बीच यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग इसे गंभीर आरोप मान रहे हैं, तो कुछ इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं. राजनीतिक दलों के बीच बढ़ती जंग और आरोप-प्रत्यारोप ने देश की राजनीतिक हवा को गरम कर दिया है. राहुल गांधी का यह संदेश साफ है कि वह बिहार में वोटरों के अधिकारों की रक्षा करना चाहते हैं और चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है किआने वाले महीनों में यह देखना रोचक होगा कि इस विवाद के बीच जनता और चुनाव आयोग की भूमिका क्या रहती है और राहुल गांधी के आरोपों का भाजपा की राजनीतिक पकड़ पर क्या असर पड़ता है.यह घटना और बयान निश्चित ही लंबे समय तक चर्चा में रहेंगे और आने वाले चुनावों के नतीजों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें