गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, अज्ञात कार सवार ने लगा दी काफिले में सेंध, सामने आया VIDEO
Amit Shah in Bihar: चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आई है. पटना से समस्तीपुर जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे शाह के काफिले में ये घटना घटी. इस बाद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के पांव फूल गए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.
Follow Us:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. चुनावी राज्य बिहार के दौरे पर आए गृह मंत्री की सुरक्षा में उस वक्त सेंध लग गई जब उनके काफिले में अचानक से एक अज्ञात कार घुस गई. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और उनकी सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रहे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जैसे ही गाड़ी मोटरकेड में आई, उसे आनन-फानन में बाहर किया गया. आपको बता दें कि अगले 2 महीनों के अंदर राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी सिलसिले में शाह का ये दौरा हो रहा है. वो इस दौरान मैराथन बैठकें ले भी रहे हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रहे हैं.
कब हुई सुरक्षा में चूक की घटना?
आपको बता दें कि अमित शाह की सुरक्षा में चूक का ये मामला उनके पटना एयरपोर्ट जाने के दौरान हुआ. वो जैसे ही फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे तभी उनके काफिले में कार घुस आई. हालांकि, सुरक्षा दस्ते में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल एक्शन लिया और हालात को अपने नियंत्रण में लिया.
काफिले में अज्ञात कार को देख पुलिसवाले लगे चिल्लाने!
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह बिहार की राजधानी पटना से समस्तीपुर के सराय रंजन के लिए निकले थे. शाह का मोटरकेड यानी वाहनों का काफिला पटना एयरपोर्ट के करीब पहुंचा ही था कि अचानक से एक अज्ञात कार उनके काफिले में आ घुसी. यहां सुरक्षाबलों के हाथ-पैर फूल गए. जब शाह की सुरक्षा और रूट क्लियर करने के लिए तैनात पुलिसवालों को इस चूक का पता चला तो वो चिल्लाने लगे. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
हट-हट, हटाओ-साइड कर, साइड कर.... पटना में अमित शाह की सुरक्षा में सेध, काफिले में घुस गई अज्ञात कार. pic.twitter.com/qsCBJjmdZr
— Keshav Kumar (@keshavjha25) September 27, 2025
इसके बाद गार्ड्स ने तत्काल एक्शन लेते हुए उस कार को उसी वक्त साइड में कर दिया. काफिले से इस गाड़ी को हटाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का काफिला बिना किसी दिक्कत के एयरपोर्ट पहुंचा. यहां ये भी बता देना जरूरी है कि चुनाव के सिलसिले में सारी पार्टियों के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में आना जाना लगा है हुआ है. बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते दिन बिहार पहुंचे और बीजेपी के नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की.
एयरपोर्ट पहुंचते ही सीधे बीजेपी ऑफिस गए शाह
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को पटना पहुंचे और सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय गए. वहां उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया. इस बैठक में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य कई मंत्री, सांसद और विधायक तथा कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
संगठन और चुनावी तैयारी के मद्देनजर शाह ने की बैठक
बताया जाता है कि इस बैठक में अमित शाह ने चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन को मजबूत करने, उम्मीदवारों के चयन और चुनाव की रणनीति जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने एक्स पर कर जानकारी दी कि "भाजपा प्रदेश कार्यालय में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित प्रदेश पदाधिकारीगण एवं प्रवासी प्रभारी की बैठक हुई."
उन्होंने आगे लिखा, "इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष, बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. निश्चित ही यह संवाद संगठन की मजबूती के साथ-साथ बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक विजय एवं सुशासन के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ करेगा."
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह बेतिया पहुंचे, जहां उन्होंने चंपारण और सारण क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव के संबंध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. इन क्षेत्रों के 10 संगठनात्मक जिलों के 45 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें
बताया गया कि इस बैठक में सांसद, एमएलए, विधान परिषद सदस्य, पार्टी के जिला अध्यक्ष, पार्टी की कार्यसमिति के सदस्य और विधानसभा के प्रभारी शामिल हुए. बताया गया कि इस बैठक में शाह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी ली. शाह के शनिवार को समस्तीपुर और अररिया जाने का कार्यक्रम है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें