'ही ही हंस देले, तेजुआ के पापा...' बिहार में NDA की जीत पर जदयू कार्यालय के बाहर जमकर नाचीं महिलाएं, महागठबंधन पर कसा तंज
चुनाव आयोग ने जैसे ही मतगणना के रुझान देने शुरू किए, वैसे ही जदयू महिला समर्थक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचने लगीं. उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. इस दौरान कई महिलाएं जीत के गीत गाती नजर आईं. महिलाओं ने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर तंज कसते हुए गाना भी गाया.
Follow Us:
बिहार में एनडीए की जीत के बाद जदयू कार्यालय के बाहर माहौल बेहद रंगीन और उत्साह भरा रहा. ढोल की थाप पर महिला कार्यकर्ता नाचती-गाती दिखीं. चुनावी रुझानों में एनडीए को जबरदस्त बढ़त से खुश महिलाओं ने नतीजे घोषित होने से पहले ही जश्न मानना शुरू कर दिया था.
महिलाओं ने महागठबंधन पर कसा तंज
चुनाव आयोग ने जैसे ही मतगणना के रुझान देने शुरू किए, वैसे ही महिला समर्थक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचने लगीं. उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. इस दौरान कई महिलाएं जीत के गीत गाती नजर आईं. महिलाओं ने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर तंज कसते हुए गाना भी गाया, वीडियो में महिलाओं ने कहा, 'ही ही ही ही हंस देले, तेजुआ के पापा...'
Patna, Bihar: A NDA supporter says, "...The women of Bihar have ended the era of lawlessness and shown the power of Durga. There will be no lawlessness in this state; the river of development will flow..." pic.twitter.com/5vqJsGWtEf
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
‘बिहार में 'महिला और युवा' फैक्टर चलता है’
वहीं महिला समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब राजनीति में समीकरण बदल चुके हैं. एक महिला ने आईएएनएस से कहा, "लालू राज में 'एमवाई' का मतलब मुस्लिम और यादव था, लेकिन अब बिहार में 'महिला और युवा' फैक्टर चलता है. आज ये जीत इसी बदले हुए माहौल की पहचान है.”
‘आज की जीत विकास की जीत है’
एक अन्य महिला समर्थक ने कहा, "आज की जीत विकास की जीत है. यह जीत हर उस महिला की है जिसे नीतीश कुमार ने सशक्त बनाया.”
‘आज हमारे लिए होली भी है और दीपावली भी’
जदयू कार्यालय में मौजूद एक महिला ने कहा, "हम सभी यहां एक-दूसरे को बधाई देने आए हैं. आज हमारे लिए होली भी है और दीपावली भी. यह पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता का परिणाम है.”
Patna, Bihar: A NDA supporter says, "Today feels like both Holi and Diwali together. The NDA has won a majority, and PM Modi and Nitish Kumar have received overwhelming support. This is a reflection of their leadership, under which Bihar has seen development, women have been… pic.twitter.com/RE9odNyDUt
— IANS (@ians_india) November 14, 2025
‘बिहार से जंगल राज का अंत हो चुका है’
एक महिला ने कहा, "नीतीश कुमार रोजमर्रा के जीवन को छूने वाली योजनाएं लेकर आए. महिलाओं को सम्मान मिला, उन्हें सशक्त बनाया गया. युवाओं को रोजगार मिला. बिहार का जो भी विकास हुआ है, वह नीतीश कुमार के कारण हुआ है. नीतीश कुमार वोट की चिंता नहीं करते, वे वोटर्स की चिंता करते हैं. वह सच में विकास पुरुष हैं.” एक महिला समर्थक ने कहा, "हम इसलिए ज्यादा खुश हैं क्योंकि बिहार से जंगल राज का अंत हो चुका है.”
यह भी पढ़ें
वहीं एक महिला समर्थक ने कहा, "बिहार की बहनों ने जंगल राज को खत्म किया है. अब बिहार में सिर्फ विकास की गंगा बहेगी. यह जीत एनडीए की एकता का प्रतीक है.”
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें