Advertisement

'उनके पास 56 इंच की जीभ, हमारे पास 56 इंच का सीना...', BJP सांसद मनोज तिवारी का तेजस्वी यादव पर निशाना

Bihar Election 2025: मतदान के करीब, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बिहार में प्रचार कर रहे हैं. तिवारी ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए उनके वादों को हवा-हवाई और भ्रामक बताया. उन्होंने वक्फ बिल को लेकर आरजेडी के दावों को झूठा करार दिया और कहा कि कानून संसद में पारित हुआ है, राज्य सरकार इसे बदल नहीं सकती.

26 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
12:19 AM )
'उनके पास 56 इंच की जीभ, हमारे पास 56 इंच का सीना...', BJP सांसद मनोज तिवारी का तेजस्वी यादव पर निशाना
Manoj Tiwari (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब गिनती के दिन बचे है. ऐसे में नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के तमाम केंद्रीय नेता पूरी तरह से बिहार में इन दिनों कैंप कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली से बीजेपी के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी भी पार्टी के लिए प्रचार को गति देने के लिए बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान मनोज तिवारी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के लिए किए गए चुनावी वादों को हवा-हवाई बताते हुए कहा की वो 56 इंच की जीभ लेकर आए हैं, लेकिन NDA के पास 56 इंच का सीना है.

तेजस्वी लोगों को कर रहे गुमराह: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने आरजेडी के हालिया बयान पर कड़ा विरोध जताया, जिसमें पार्टी के नेताओं ने कहा था कि 'सरकार बनने पर वक्फ बिल को रद्द कर दिया जाएगा.' तिवारी ने इसे भ्रामक बताते हुए कहा कि इस तरह के दावे लोगों को भ्रमित करने की कोशिश हैं. उन्होंने स्पष्ट किया, 'वक्फ बोर्ड का कानून बिहार विधानसभा में नहीं, बल्कि संसद में बहुमत से पारित हुआ है. यदि कोई इसके बारे में झूठ बोल रहा है, तो यह सोचने वाली बात है कि वह जनता से और कितने बड़े झूठ बोल सकता है.' तिवारी ने आरजेडी से अपेक्षा जताई कि वे किसी भी बयान से पहले सही तथ्य जान लें, क्योंकि राज्य सरकार के पास संसद में पारित कानून को बदलने का अधिकार नहीं है.

जनता जानती है आरजेडी की हकीकत 

तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनने पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख रुपये का बीमा मिलेगा, मनोज तिवारी ने तीखा टिप्पणी की. तिवारी ने कहा, 'तेजस्वी यादव के पास बड़ी बोलने की क्षमता है, लेकिन एनडीए के पास बड़े दिल और साहस हैं. वे जितना चाहें बोल सकते हैं, लेकिन जनता अब वास्तविकता जान चुकी है.' उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि उनकी छवि जंगलराज, जमीन घोटाले और शहाबुद्दीन का समर्थन करने वाले लोग के रूप में बनी हुई है. तिवारी ने याद दिलाया कि जब ये लोग सत्ता में थे, तब बिहार में अपराधियों का बोलबाला था और आज भी वही मानसिकता दिखाई दे रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं, वे बिहार के लिए सबसे बड़े खतरे हैं और यह बात हर नागरिक समझता है.

भाई तो संभला नहीं: मनोज तिवारी 

मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर उनके पारिवारिक विवादों को लेकर भी हमला किया. तिवारी ने कहा, 'तेजस्वी पहले अपने भाई तेजप्रताप को संभाल नहीं पाए, और अब बिहार की बात कर रहे हैं. जिस परिवार में एकता नहीं है, वहां से राज्य की एकता की उम्मीद करना व्यर्थ है.' उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब केवल बयानबाजी नहीं सुन रही, बल्कि सरकार के कामकाज और आंकड़ों पर ध्यान दे रही है.

बिहार में LED की रौशनी 

बिहार के चुनावी दौरे के दौरान पीएम मोदी के हालिया बयान 'अब लालटेन की जरूरत नहीं' वाले बयान का समर्थन करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में अब हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि खेतों में सिंचाई का पानी उपलब्ध हो रहा है, सड़कों के किनारे पेड़ लगाए जा रहे हैं और हर जिले में विकास की झलक साफ दिखाई दे रही है. तिवारी ने कहा कि आने वाले पांच साल NDA के लिए प्रगति और विकास का समय होगा, जब बिहार की महिलाएं, किसान और युवा गर्व महसूस करेंगे. उनका कहना था कि NDA का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि राज्य को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना है.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण के 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी, तब जाकर यह स्पष्ट होगा कि चुनाव से पहले तमाम सियासी दलों द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न हथकंडों के बावजूद जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें