VIDEO: 'गजब आदमी है भाई...', मना करने के बाद भी सीएम नीतीश ने बीजेपी की महिला उम्मीदवार को पहनाई माला, तेजस्वी ने बोला हमला
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान एक गजब का वाकया देखने को मिला, जब बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद मंच पर पहुंची, तो नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों की घोषणा के बाद महागठबंधन और NDA दलों की तरफ से प्रचार-प्रसार की तैयारी शुरू हो गई है. दोनों ही दलों की तरफ से स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी कर दी गई है. मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसी बीच नीतीश कुमार के मंच पर एक गजब का वाकया देखने को मिला.
महिला प्रत्याशी को सीएम नीतीश ने माला पहनाई
दरअसल, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान एक गजब का वाकया देखने को मिला, जब प्रत्याशी रमा निषाद मंच पर पहुंची, तो नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा- हाथ में दे दीजिए, लेकिन नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए रमा निषाद को माला पहनाई और बोले हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
सीएम नीतीश को सुनकर सभी मुस्कुरा उठे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जवाब को सुनकर मंच पर मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे. उसके बाद मुख्यमंत्री ने रमा निषाद के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की. जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले की 2 अन्य विधानसभा सीटों में मीनापुर से अजय कुशवाहा और कांटी से अजीत कुमार जेडीयू के उम्मीदवार हैं. इस मौके पर राज्यसभा सांसद और जेडीयू के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी का बिहार चुनाव प्रचार अभियान 24 अक्टूबर से शुरू
बता दें कि पीएम मोदी 20 अक्टूबर से बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. वह कर्पूरी ठाकुर के गांव से अपने प्रचार-प्रसार की शुरुआत करेंगे, उसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में भी जनसभाएं करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई अन्य नेता व मंत्री NDA उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement