पलक झपकते ही डरावना हादसा, दौड़ती गाड़ियों की थम गई रफ्तार, ‘पाताललोक’ बनी बैंकॉक की सड़का का वीडियो देख अटक जाएगीं सांसें

बैंकॉक से एक वीडियो सामने आया है. इसमें पाताललोक जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो

पलक झपकते ही डरावना हादसा, दौड़ती गाड़ियों की थम गई रफ्तार, ‘पाताललोक’ बनी बैंकॉक की सड़का का वीडियो देख अटक जाएगीं सांसें
Screengrab(@BNODesk)

दुनियाभर में पॉपुलर थाईलैंड की राजधानी में बैंकॉक से एक डरावना वीडियो सामने आया है, यहां एक व्यस्त सड़क पर दौड़ती हुईं गाड़ियों की रफ्तार अचानक थम गई क्योंकि देखते ही देखते ये सड़क जमीन में समा गई और रोड पर 50 मीटर गहरा गड्ढा हो गया. घटना के बाद  वजीरा अस्पताल के आसपास के इलाके को इस बड़े से सिंकहोल की वजह से खाली कराना पड़ा. ट्रैफिक को भी पूरी तरह से बंद करना पड़ा. हदसे के दौरान कुछ गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं और सड़क पर बने बिजली के खंभे नीचे गिर गए.

अचानक जमींदोज हो गई सड़क 

'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार घटना बुधवार तड़के की है, जब बैंकॉक के एक अस्पताल के सामने 50 मीटर गहरा सिंकहोल खुल गया, जिससे कारें और बिजली के खंभे धंस गए. इस घटना से शहर के निवासी हैरान रह गए. पास में ही बन रहे एक अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को इस हादसे की वजह बताया जा रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने बैंकॉक के ऐतिहासिक पुराने शहर में सैमसेन रोड पर स्थित वजीरा अस्पताल के आसपास की सड़कों को सुबह करीब सात बजे बंद कर दिया. इलाके की पाइपलाइन टूटने पानी की तेज धार बहने लगी. जबकि बिजली के तारों के गिरने से खतरनाक चिंगारियां निकल रही थीं.घटना का डरावना वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सड़क किनारे बनी इमारतों को भी खतरा 

सार्वजनिक अस्पताल के सामने करीब 30X30 मीटर चौड़ा और 50 मीटर गहरा गड्ढा हुआ जिसके बाद आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों और अस्पताल के इलाजरत मरीजों को बाहर निकाला गया. सिंकहोल खुलने के दौरान सड़क पर कई गाड़ियां मौजूद थीं और सड़क को जमीन में धंसते देख लोगों ने तेजी से अपने वाहनों को पीछे हटाना शुरू कर दिया.

इससे पहले, थाईलैंड के सरकारी समाचार ब्यूरो की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि सिंकहोल का एक्सटेंशन हो रहा है, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया कि इमरजेंसी टीम और इंजीनियरिंग टीमें इलाके को सुचारू बनाने और आगे के नुकसान को रोकने के लिए काम कर रही हैं. स्टेशन को बंद कर दिया गया है क्योंकि सिंकहोल ने पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खतरा पैदा कर दिया है और यात्रियों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं.

गवर्नर ने बताई हादसे की वजह

बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन तीन वाहनों को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों का मानना है कि यह हादसा भूमिगत रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह से हुआ है. उधर, अस्पताल की ओर से कहा गया है कि वह दो दिन के लिए ओपीडी सर्विस बंद कर देगा. 

यह भी पढ़ें

बैंकॉक शहर के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की इमारत को नुकसान पहुंचा है, साथ ही लोगों को पुलिस स्टेशन और आस-पास की अन्य इमारतों से बाहर निकलने का आदेश दिया गया है. गवर्नर ने कहा कि संबंधित अधिकारी इस गड्ढे को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि भारी बारिश से और नुकसान होने की आशंका है. बैंकॉक में इस समय मानसून का मौसम है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें