‘गप्पू भईया को मुगल प्रेम ले डूबेगा…’ बिहार में गरजे उत्तराखंड CM धामी, लालू-राबड़ी और कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल्याणपुर और हरसिद्धि में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'गप्पू और पप्पू के गठबंधन' ने जनता को ठगा है. धामी ने लालू-राबड़ी शासन को गरीबी और जंगलराज का दौर बताया और कहा कि पीएम मोदी व नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को विकास की राह पर लाया है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले बीजेपी ने राज्य में अपने मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय नेताओं की पूरी फौज को उतार दिया है. ये सभी नेता राज्य के अलग-अलग जिलों की विधानसभा सीट पर जाकर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार बिहार का दौरे कर रहे हैं. इस दौरान सीएम धामी ने कल्याणपुर व हरसिद्धि विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गप्पू और पप्पू के गठबंधन ने जनता को ठग कर अपनी-अपनी तिजोरीयों को भरने का काम किया है.
जंगलराज वालों ने राज्य को गरीबी के दलदल में धकेला: सीएम धामी
जनसभा के दौरान सीएम धामी ने कहा आज बिहार बहुत आगे होता लेकिन लालू और राबड़ी ने राज्य को गरीबी के दलदल में धकेला था. लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के अथक प्रयासों से अब बिहार में बहुत बदलाव आ चुका है. आज राज्य माओवाद और जंगलराज से मुक्त हुआ है. बता दें सीएम धामी का यह बिहार का दूसरा दौरा था जब वो हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान और कल्याणपुर में बीजेपी प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले सीएम धामी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए एक रोड शो में भी शामिल हो चुके हैं.
तेजस्वी पर CM धामी का सीधा वार
जनसभा में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी उर्फ गप्पू भईया यह कहते हैं कि राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह कानून संसद की मंजूरी से पास हुआ है, इसलिए इसे अब कोई नहीं रोक सकता. न तेजस्वी, न उनका परिवार. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का मुगल प्रेम ही उन्हें हमेशा सत्ता से दूर रखेगा. धामी ने आगे कहा कि अब फैसला बिहार की जनता के हाथ में है. उन्हें ऐसे लोग चाहिए जो पूरे प्रदेश की चिंता करें या फिर वे जो केवल अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति अब बीते जमाने की बात हो चुकी है. लालू-राबड़ी के शासनकाल में जहां नरसंहार आम बात थी, वहीं आज बिहार की पहचान विकास और सुशासन से हो रही है. पहले जहां उद्योगपति बिहार में निवेश से कतराते थे, अब राज्य की जीडीपी में उद्योगों का योगदान 33 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन में 'गरीबी हटाओ' का नारा तो दिया गया, लेकिन असल में गरीबों को ही हटा दिया गया. जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने धरातल पर काम किया है. इसका नतीजा यह है कि अब तक 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव की राह पर है. आज हर वर्ग विकास की बात कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है. यही कारण है कि देशभर में जनता भाजपा के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार बिहार की जनता जाति और परिवारवाद से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट देगी और एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी. गौरतलब है कि बिहार में 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होंगे. इसी तरह दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर होगा जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें