Advertisement

बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म, EVM में कैद हुआ सियासत के इन बड़े चेहरों का भविष्य, देखें लिस्ट

Bihar Chunav 2025 में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. इसके साथ ही कई बड़े चेहरों पर नजरें होंगी जिनके भाग्य का फैसला EVM के हवाले हो गया है.

Created By: केशव झा
07 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:17 PM )
बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म, EVM में कैद हुआ सियासत के इन बड़े चेहरों का भविष्य, देखें लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में कुल 64.66% मतदान हुआ. पहले चरण की वोटिंग ख़त्म होने के साथ ही 1314 कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया है. इसमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इसके साथ ही बिहार की राजनीति के कई बड़े चेहरों के भी भाग्य का फैसला वोटिंग मशीन में बंद हो गया है. 

यह चुनाव कई मायनों में अहम है. इस चुनाव में देखना होगा कि मतदाता नीतीश के 20 साल, उनकी उम्र, अनुभव और काम को तवज्जो देते हैं या एक युवा चेहरे को तरजीह देते हैं.

खैर पहले फेज की वेटिंग के बाद ये जानना जरूरी है कि किन बड़े चेहरों पर सबकी नजर होगी और कौन से ऐसे हॉट सीटें हैं जहां पर चुनाव संपन्न हो गए.

तेजस्वी की हैट्रिक या सतीश यादव करेंगे कमाल?

राघोपुर से दो बार के विधायक तेजस्वी यादव की हैट्रिक पर सबकी नज़रें होंगी. यहां उनका मुकाबला 2010 में राबड़ी देवी को हराने वाले उनके सजातीय सतीश कुमार यादव से है. वहीं जन सुराज के चंचल कुमार भी जोरदार मुकाबले का दावा कर रहे हैं.

मोकामा में बाहुबलियों की भिड़ंत

बिहार की एक और हॉट सीट है मुंगेर लोकसभा अंतर्गत आने वाली मोकामा विधानसभा सीट. ये सीट बाहुबलियों की वजह से चर्चा में रहती है. यहां मुख्य मुकाबला जदयू के अनंत सिंह और आरजेडी की वीणा देवी (सूरजभान सिंह की पत्नी) के बीच में है. जन सुराज के कार्यकर्ता और राजद नेता की हत्या के बाद ये सीट फिलहाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में है.

क्या अलीनगर से मिलेगा मैथिली ठाकुर को विजयश्री का आशीर्वाद?

मिथिला यानी कि दरभंगा की एक सीट है अलीनगर जहां से लोकगायिका मैथिली ठाकुर के लड़ने की वजह से ये सीट खूब चर्चाओं में रही. यहां से पूर्व MLA मिश्री लाल यादव का टिकट काटकर मैथिली को टिकट दिया गया. उनका मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से है. 

छपरा में खेसारी लाल यादव की साख दांव पर!

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी इस बार आरजेडी के टिकट पर छपरा सीट से अपना किस्मत आजमा रहे हैं. उनके सामने बीजेपी की छोटी कुमारी हैं, जबकि निर्दलीय राखी गुप्ता की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

लखीसराय में विजय सिन्हा बनाम अमरेश कुमार की टक्कर

लखीसराय सीट भी हॉट सीटों में से एक है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का सामना दिग्गज कांग्रेसी अमरेश कुमार से है. विजय सिन्हा के लिए यहां इस बार मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.

तारापुर से सम्राट चौधरी की अग्निपरीक्षा

लखीसराय के अलावा बिहार की तारापुर सीट पर भी देश की निगाहें होंगी. यहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की सीधी टक्कर RJD के अरुण कुमार साह से है. वहीं जनसुराज और जनशक्ति जनता दल ने मुकाबले को जोरदार बना दिया है.

महुआ में तेजप्रताप क्या गुल खिलाएंगे!

आपको बताएं कि बिहार की महुआ सीट की खूब चर्चा हो रही है. अपने कथित लव अफेयर या निजी रिश्तों की वजह से परिवार और पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप यादव बतौर राजनीतिक दल, बतौर कैंडिडेट मैदान में हैं.यहां से उनका आरजेडी के मुकेश रोशन और एलजेपी के संजय कुमार सिंह से कड़ा मुकाबला हो रहा है.

बांकीपुर से नितिन नवीन, दानापुर से रामकृपाल यादव का क्या होगा?

यह भी पढ़ें

पटना की बांकीपुर सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. यहां से युवा नेता नितिन नवीन लगातार जीतते आ रहे हैं. उनके लिए इसबार विजयरथ बरकरार रखना आसान नहीं होगा. वहीं पाटलिपुत्र से सांसदी का चुनाव हारने वाले रामकृपाल यादव दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना होगा कि वो इस चुनाव को जीत पाते हैं या नहीं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें