Advertisement

बिहार में पहले चरण का रण शुरू, तेजस्वी यादव और दोनों डिप्टी सीएम समेत 10 वीआईपी सीटों पर आज मतदान

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. 115 विधानसभा क्षेत्रों के 45,341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. छह क्षेत्रों में मतदान शाम 5 बजे तक होगा. सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. एनडीए से बीजेपी 48, जेडीयू 57, लोजपा 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 2 सीटों पर लड़ रही है. वहीं महागठबंधन में राजद 73, कांग्रेस 24, भाकपा माले 14, वीआईपी 5, माकपा 3, भाकपा 5 और आईआईपी 3 सीटों पर मैदान में है.

06 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
12:56 AM )
बिहार में पहले चरण का रण शुरू, तेजस्वी यादव और दोनों डिप्टी सीएम समेत 10 वीआईपी सीटों पर आज मतदान

बिहार में पहले चरण का मतदान आज यानी 6 नवंबर को सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. राज्य के 115 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45,341 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं छह विधानसभा क्षेत्रों के 2,135 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही चलेगा. चुनाव की तैयारियां बुधवार सुबह से ही जारी थीं. डिस्पैच सेंटरों से मतदान कर्मी ईवीएम, वीवीपैट और अन्य जरूरी सामग्री बीती शाम मतदान केंद्र तक पहुंच चुके थे. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. गुरुवार सुबह 5 बजे बूथ लेवल एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल किया गया.

पहले चरण में शामिल जिलों में हो रहा मतदान 

पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान आज होगा. इनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिले की तमाम विधानसभा सीट शामिल है. इन 121 सीटों पर कुल 2,496 नामांकन दाखिल किए गए थे, जिनमें से 1,939 को वैध पाया गया. इसके बाद 70 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया. प्रत्येक सीट पर केवल एक नामांकन को रखा गया और छंटनी के बाद कुल 1,314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे. इसमें 1,192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति आरक्षित सीटों पर मतदान होगा.

पहले चरण में उम्मीदवारों की संख्या

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एनडीए और महागठबंधन दोनों की ओर से कई उम्मीदवार मैदान में हैं. एनडीए की तरफ से बीजेपी 48 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा जेडीयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में शामिल हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के पांच, माकपा के तीन, भाकपा के पांच और इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के तीन उम्मीदवार वोटरों की मर्जी पर निर्भर करेंगे.

10 VIP सीट पर मतदान आज 

आज हो रहे मतदान में कई सीटें राज्य के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़ी हैं. तारापुर सीट इस बार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के लिए खास महत्व रखती है, जहां उन्हें आरजेडी के अरुण कुमार साह और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह जैसी चुनौती का सामना करना है. पहले चरण की सबसे चर्चित दस वीआईपी सीटों में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और सम्राट चौधरी प्रमुख नाम हैं. बीजेपी के कई मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें मंगल पांडे (सीवान), नितिन नवीन (बांकीपुर), सम्राट चौधरी (तारापुर), विजय सिन्हा (लखीसराय), जीवेश मिश्रा (जाले) और संजय सरावगी (दरभंगा शहरी) शामिल हैं. जेडीयू की ओर से भी पांच मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), श्रवण कुमार (नालंदा), मदन सहनी (बहादुरपुर) और महेश्वर हजारी (कल्याणपुर). 

राघोपुर में तेजस्वी की लड़ाई 

आरजेडी की परंपरागत राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं, उनका मुकाबला एनडीए के सतीश यादव से है. मोकामा सीट इस बार दो बाहुबलियों के संघर्ष के कारण सुर्खियों में है, जहां जेडीयू के अनंत सिंह का सामना आरजेडी की वीणा देवी से है. वहीं, लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार हैं, उनका मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से है.  इसके अलावा भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी की छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता उनसे टकरा रही हैं. लखीसराय की सीट पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा 2010 से लगातार जीत रहे हैं, इस बार उन्हें कांग्रेस के अमरेश कुमार चुनौती दे रहे हैं. 

इनके आलावा तेज प्रताप यादव इस बार आरजेडी से अलग होकर महुआ से मैदान में हैं, उनका मुकाबला आरजेडी के मुकेश रोशन और एलजेपी के संजय सिंह से है. बेगूसराय, जो पहले वामपंथ का गढ़ माना जाता था, अब बीजेपी के कुंदन कुमार और कांग्रेस की अमिता भूषण के बीच मुकाबले का केंद्र है. पटना की प्रतिष्ठित बांकीपुर सीट से बीजेपी के नितिन नवीन लगातार जीत रहे हैं, इस बार उन्हें आरजेडी की रेखा गुप्ता चुनौती दे रही हैं. दरभंगा से बीजेपी मंत्री संजय सरावगी, जन सुराज के पूर्व आईपीएस आरके मिश्रा और वीआईपी के उमेश सहनी इस चुनाव को और भी रोचक बना रहे हैं.

पहले चरण में मतदाताओं का आंकड़ा

यह भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.  इसमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा, 1,00,904 सर्विस वोटर भी इस चरण में वोट डालेंगे. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. कुल 3,22,077 दिव्यांग मतदाता और 5,31,423 वरिष्ठ नागरिक इस चुनाव में शामिल होंगे. इनमें से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 5,24,687 और 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 6,736 मतदाता भी वोट करेंगे. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 7,37,765 है, जिनमें अधिकतर 18–19 वर्ष के युवा शामिल हैं. वहीं, 18 से 40 वर्ष के बीच के 1.96 करोड़ युवा मतदाता इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें