तेजस्वी के आरोपों पर भड़के DCM विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागा और अब सियासी मैदान से
डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. बुधवार को डीसीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें पत्रकारों से बातचीत करते वक्त उन्होंने कहा कि जमीन लेकर नौकरी बांटने वाले हम पर सवाल उठा रहे हैं. चुनाव आयोग को हमने जवाब दे दिया है. पटना का EPIC भी मेरा हट गया है.
Follow Us:
बिहार में चुनाव द्वारा कराई जा रही SIR को लेकर सड़क से सदन तर हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष लगातार NDA सराकर पर आरोप लगा रही है. इसी मामले को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी और बिहार में तेजस्वी यादव ने खूब बवाल मचा रखा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. बुधवार को डीसीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें पत्रकारों से बातचीत करते वक्त उन्होंने कहा कि जमीन लेकर नौकरी बांटने वाले हम पर सवाल उठा रहे हैं. चुनाव आयोग को हमने जवाब दे दिया है. पटना का EPIC भी मेरा हट गया है.
विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना
डबल वोटर आईडी मामले में चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिस को लेकर भी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अनुकंपा की राजनीति से निकले जंगलराज में युवराज और भ्रष्टाचार में पले-बढ़े कांग्रेस के लोग मुझे क्या बताएंगे. इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने अपनी मैट्रिक की डिग्री दिखाई दिखाई और कहा कि अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो अपनी डिग्री दिखाएं?
'पहले खेल के मैदान से भागा और अब सियासी मैदान से'
तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर भी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये राष्ट्र के हितैषी नहीं हैं. लोकतंत्र के ख़िलाफ़ हैं. उन्हें लोकतंत्र पर भरोसा होता तो, वो चुनाव बहिष्कार की बात नहीं करते. ये लोग चुनावी मैदान से भागने की कोशिश कर रहे हैं. ये पहले भी खेल के मैदान से भाग चुके हैं. अगर चुनाव से भागोगे तो जनता सबक सीखा देगी. संविधान पर जो भरोसा नहीं रखते, उनपर भी कार्रवाई हो. इतनी आजादी देना भी ठीक नहीं है.
भीखू भाई का नाम बिहार के वोटर लिस्ट में जोड़े जाने के सवाल पर सिन्हा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब एक राष्ट्र एक चुनाव की बात चल रही है. कोई कहीं भी वोट डाल सकता है. ये लोग नियम कानून नहीं जानते हैं. सिर्फ आरोप लगा देते है.
तेजस्वी ने भीखूभाई के पटना का वोटर बनने पर उठाए सवाल
बता दें कि तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों को उठाया था. SIR पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था. अपने प्रेसवार्तो के दौरान उन्होंने BJP के दिग्गज नेता भीखूभाई दलसानिया का नाम लेर सवाल किया था. तेजस्वी यादव ने कहा, ‘गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं. भाजपा के प्रभारी भीखूभाई पटना के वोटर बन गए हैं. आखिरी वोट उन्होंने 2024 में गुजरात में दिया था. हालांकि, यह सही है कि उन्होंने गुजरात से अपना नाम कटवा लिया है और वो पटना के वोटर बन गए हैं. लेकिन पांच साल हुआ नहीं कि पटना के वोटर बन गए. यहां वोटिंग खत्म होगी तो कहीं और के वोटर बन जाएंगे.’
तेजस्वी यादव ने कही चुनाव बहिष्कार की बात
यह भी पढ़ें
तेजस्वी ने कहा कि SIR के नाम पर बेईमानी की जा रही है. जिनका नाम कट गया उनको अपील करने का मौका कब मिलेगा. अभी तो 65 लाख नाम कटे हैं, लेकिन जो दस्तावेज नहीं दे पाएंगे ऐसे में इस संख्या में और वृद्धि हो सकती है. 17 अगस्त से हम ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं. गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिल बैठकर विमर्श करेंगे कि चुनाव बहिष्कार किया जाए या नहीं. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो सब कुछ पहले से ही तय है. चुनाव आयोग क्यों डर रहा है. वह विपक्ष की शंका का समाधान क्यों नहीं कर रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें