Advertisement

CM योगी के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश के चाचा शिवपाल ने किसको दी पिटने की धमकी !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो काटेंगे' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसा है। शिवपाल यादव ने कहा है PDA ना तो बटेगा, ना तो कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा। शिवपाल सिंह यादव के इस बयान को सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर पटवार के रूप में देखा जा रहा है।

CM योगी के बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश के चाचा शिवपाल ने  किसको दी पिटने की धमकी !
देश में इन दोनों महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे है। इसके अलावा कई राज्यों के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे है। जिसको लेकर नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में यूपी में होने वाले नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच भी जुबानी जंग देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो काटेंगे' वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसा है। शिवपाल यादव ने कहा है PDA ना तो बटेगा, ना तो कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा। शिवपाल सिंह यादव के इस बयान को सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर पटवार के रूप में देखा जा रहा है। 

दरअसल, शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को भगौड़ा करार देते हुए कहा कि अब रिश्तेदारी टूट चुकी है और पार्टी में कभी भी ऐसे लोगों को वापिस नहीं लिया जायेगा। इसी के साथ शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव के PDA समीकरण का जिक्र किया और कहा कि पीडीए ना तो बटेगा ना तो कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा। अधिकारियों को दी गई चेतावनी पर उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमें संविधान की रक्षा करनी है। वह वोट नहीं डालने दे रहे हैं वह वोट मांगने का काम करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से वोट थोड़ी मांगते हैं अधिकारियों से वोट मंगवाते हैं भाजपा को जितवा जनता को धमकाओ वाला काम चल रहा है। 

सहयोगी दल के नेता के बयान से असहमत दिखे शिवपाल 
यूपी में अपने सहयोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के 'पहले राम मंदिर निर्माण पूरा कर ले तब दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाए, दिल में आस्था हो तो एक दिए से भी पूजा हो सकती है' वाले बयान पर शिवपाल सिंह यादव असहमत नजर आए। उन्होंने कहा कि यह हमारा बहुत पुराना त्योहार है। सब लोग अपने घरों पर दीपक जलते हैं जितनी जिसकी इच्छा होती है वह उतना दीपक जलाएं भाजपा के लोग हमेशा ड्रामा करते हैं। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव को लेकर यूपी में सपा भाजपा आमने-सामने की लड़ाई में है। समाजवादी पार्टी ने अपनी सभी 9 सीटों पर उम्मीदवार को घोषित किया है इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना था कि हमने गठबंधन के प्रत्याशी को 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतारा है। अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पोस्ट करते हुए लिखा था कि बात सीट की नहीं बात जीत की है। सपा लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को इस चुनाव में भी दोहराना चाहती है वहीं भारतीय जनता पार्टी पर इस बात का प्रेशर है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जनता के खोए विश्वास को कैसे वापस पाया जाए।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें