राहुल गांधी ने जिस विधानसभा क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए तालाब में लगाई छलांग, वहां भी डूब गई कांग्रेस की लुटिया
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही सूबे की सियासत नए मोड़ पर खड़ी हो गई है. इस बार जनता ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को ऐतिहासिक जनसमर्थन दिया है. बिहार चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया. चुनावी नतीजों में कांग्रेस की उस सीट पर भी बड़ी हार हुईं है. जहां राहुल गांधी ने मछली पकड़ने के लिए तालाब में छलांग लगाई थी. यहां कांग्रेस की अमिता भूषण बड़े अंतर से हार गईं.
Follow Us:
Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही सूबे की सियासत नए मोड़ पर खड़ी हो गई है. इस बार जनता ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को ऐतिहासिक जनसमर्थन दिया है. 243 में से 202 सीटों पर जीत दर्ज कर गठबंधन ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. चुनाव नतीजों में बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं नीतीश कुमार की जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं. लोजपा (राम विलास) ने भी 19 सीटें जीतकर अपनी पकड़ मजबूत दिखाई है.
इन धमाकेदार नतीजों के बीच एक सीट की चर्चा पूरे चुनाव में सबसे ज्यादा रही बेगूसराय की. यही वह जगह है जहां राहुल गांधी तालाब में उतरकर मछली पकड़ने की कोशिश करते नजर आए थे. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. समर्थक इसे उनके ‘जमीन से जुड़े’ होने की मिसाल बता रहे थे. कहा जा रहा था कि राहुल गांधी जिस तरह हर वर्ग से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उससे कांग्रेस को बेगूसराय में फायदा जरूर मिलेगा. लेकिन नतीजों ने सारी भविष्यवाणियों को उलट दिया.
राहुल गांधी के अंदाज को लोगों ने सराहा था
बेगूसराय में कांग्रेस ने अमिता भूषण को मैदान में उतारा था. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी सिर्फ जनसभा तक सीमित नहीं रहे, बल्कि तालाब में छलांग लगाकर मछुआरों के साथ मछली पकड़ते भी दिखे. उनके साथ वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार मौजूद थे. प्रचार का यह अनोखा अंदाज़ खूब चर्चा में रहा. राहुल गांधी के पोखर में उतरते ही सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया. लाखों बार देखा गया यह वीडियो कांग्रेस की तरफ से ‘जनसंवाद’ का नया तरीका बताया गया. लेकिन राजनीति हमेशा कैमरे की चमक से तय नहीं होती. असली परीक्षा होती है वोट के मैदान में. और वहां कांग्रेस को उम्मीद के विपरीत बड़ा झटका लगा.
#WATCH | #BiharElection2025 | बिहार: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में छलांग लगाई और मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार… pic.twitter.com/gt1YLcIyp3
इस सीट पर बड़े अंतर से हारी कांग्रेस
बेगूसराय विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कुंदन कुमार ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कुल 119506 वोट हासिल किए. दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण को 30632 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. यानी तालाब में उतरी राहुल गांधी की मछली तो वायरल हुई, लेकिन कांग्रेस की किस्मत को जीत का ‘चारा’ नहीं मिला. इस चुनाव में कांग्रेस महज 6 सीटों पर सिमट गई. नतीजों के बाद नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने बेगूसराय में राहुल गांधी की डुबकी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था, कांग्रेस के नामदार तालाब में उतरकर खुद को भी डुबो रहे हैं और दूसरों को भी डुबोने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि चुनावी राजनीति सिर्फ जनसंपर्क के हटके तरीकों से नहीं बल्कि ज़मीनी रणनीति और संगठन की मजबूती से तय होती है. राहुल गांधी का वायरल वीडियो चाहे जितनी चर्चा बटोर ले, लेकिन नतीजे साफ दिखाते हैं कि जनता ने इस बार पूरी तरह एनडीए के पक्ष में फैसला सुनाया है. कांग्रेस के लिए यह सिर्फ एक हार नहीं, बल्कि आने वाले समय में अपनी रणनीति और पकड़ को फिर से मजबूत करने का संकेत भी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें