कांग्रेस ने बढ़ाया पप्पू यादव का मान, बिहार चुनाव में प्रचार के लिए बनाया स्टार प्रचारक
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है. कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हैं. पार्टी ने दिग्गज नेताओं और कुछ स्वतंत्र सांसदों को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अब जोर पकड़ चुका है. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जो प्रथम चरण के मतदान में पार्टी की जीत की उम्मीदों को मजबूती देंगे. इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं.
पप्पू यादव को मिला सम्मान
कांग्रेस ने न केवल इन शीर्ष नेताओं को प्रचार में लगाया है बल्कि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी बिहार में चुनावी कमान संभालेंगे. इसके अलावा, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. इसे पप्पू यादव का कांग्रेस में बढ़ता हुआ प्रभाव माना जा रहा है. क्योंकि कई बार हुआ जब कांग्रेस के मंच पर पप्पू यादव को जगह नहीं मिली तो सत्ता पक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने तंज कसते हुए कहा था कि पप्पू यादव कांग्रेस को अपना मानने का दावा करते हैं लेकिन कांग्रेस पप्पू यादव को मंच पर जगह तक नहीं दी. लेकिन उन्हें कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाकर बीजेपी और जेडीयू के तमाम आरोपों पर करारा जवाब देने का काम किया है. इसके साथ ही कन्हैया कुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह, रंजीता रंजन, राजेश राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा और कृष्णा अल्लावरु जैसे नेताओं को भी प्रचार के लिए जिम्मेदारी दी गई है.
ये हैं स्टार प्रचारक
सूची में शामिल अन्य प्रमुख नाम हैं केसी वेणुगोपाल, सुखविंदर सिंह सुखु, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सैयद नासिर हुसैन, चरणजीत सिंह चन्नी, गौरव गगोई, तारिक अनवर, मोहम्मद जावेद, मनोज राम, अलका लांबा, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, जीतू पटवारी, सुखदेव भगत, अजय राय, जिग्नेश मेवानी, अनिल जयहिंद, राजेंद्र पाल गौतम, फुरकान अंसारी, उदय भानु चिब और सुबोध कांत सहाय.
दो चरणों में चुनाव
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का 11 नवंबर को होना है. इस बार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज है. कई जगहों पर दोस्ताना संघर्ष दिखाई दे रहा है क्योंकि कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों का पेंच अभी तक फंसा हुआ है. पटना में शनिवार को कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस के लिए अच्छा मौका
राहुल गांधी की हाल की वोटर अधिकार यात्रा के बाद बिहार में कांग्रेस की ताकत में इजाफा हुआ है और पार्टी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि आरजेडी कांग्रेस की मांग पर पूरी तरह सहमत नहीं है. वैशाली की दो सीटों पर दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को नामांकन भी दिलवाया है, जो इस बार के चुनाव में गठबंधन की जटिलताओं को दिखाता है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बिहार का यह विधानसभा चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में यह निर्णायक साबित होगा. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सक्रिय भागीदारी और राहुल-प्रियंका का तूफानी दौरा पार्टी के लिए एक नई उम्मीद जगाने वाला कदम माना जा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें