दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, पार्टी ने लॉन्च की 'जीवन रक्षा योजना'

दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में जीरो पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी के तर्ज पर चलते हुए दिल्ली चुनाव पता करने की जुगत में जुटी हुई है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी लगातार दिल्ली वासियों के लिए बड़े वादे कर रही है। पार्टी ने 'प्यारी दीदी योजना ' के बाद अब अपनी दूसरी गारंटी की घोषणा की है। इस गारंटी का नाम ' जीवन रक्षा योजना ' है। जिसमें दिल्ली वासियों को 25 लख रुपए के हेल्थ बीमा देने का वादा किया गया है।

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, पार्टी ने लॉन्च की 'जीवन रक्षा योजना'
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद सभी राजनीतिक दल दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए तमाम योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। एक तरफ सत्ता में पुन वापसी के लिए आम आदमी पार्टी के तरफ से लगातार वादों की बौछार की जा रही है तो वहीं इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी अपनी अपनी स्कीम लेकर जनता के बीच पैठ बनाने की कोशिश में लग गई है। इसी क्रम में अब लोकसभा चुनाव के दरम्यान इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी की सहयोगी रही कांग्रेस भी दिल्ली वासियों के लिए जीवन रक्षा योजना लॉन्च की है। 


दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में जीरो पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी के तर्ज पर चलते हुए दिल्ली चुनाव पता करने की जुगत में जुटी हुई है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी लगातार दिल्ली वासियों के लिए बड़े वादे कर रही है। पार्टी ने 'प्यारी दीदी योजना ' के बाद अब अपनी दूसरी गारंटी की घोषणा की है। इस गारंटी का नाम ' जीवन रक्षा योजना ' है। जिसमें दिल्ली वासियों को 25 लख रुपए के हेल्थ बीमा देने का वादा किया गया है। 

गेम चेंजर होगी यह योजना


दिल्ली वासियों के लिए कांग्रेस पार्टी की इस गारंटी के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का मानना है कि पार्टी की यह प्रस्तावित योजना दिल्ली चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती है। उनका कहना है कि इस बार दिल्ली में सरकार बनाने की कांग्रेस पार्टी की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसा देश के लिए जरूरी भी है। यह योजना दिल्ली के निवासियों की स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 


बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी ने दो दिन पहले यानी 6 जनवरी को दिल्ली में प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया था। जिसके तहत दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दिल्ली की हर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की मदद का वादा किया गया था। 

 
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को मतदान की तारीख का ऐलान किया गया था। जिसके मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अगले महीने  5 फरवरी को होगी जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। तब जाकर यह साफ होगा की जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ वादों की बौछार करने वाले राजनीतिक दलों में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें