दरभंगा की रैली में CM योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना, जानें किसे कहा ‘पप्पू, अप्पू और टप्पू’ की जोड़ी
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दरभंगा के केवटी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि इंडिया अलायंस में तीन बंदर हैं – पप्पू, टप्पू और अप्पू, जो सच बोलने, सुनने और देखने से परहेज करते हैं. योगी ने विपक्ष पर देशविरोधी बयानबाज़ी और माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. सोमवार को पूरा बिहार चुनावी माहौल में डूबा नजर आ रहा है. हर दल के बड़े नेता आज मैदान में उतर रहे हैं और अपने-अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यांठ से लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी तक, सभी की रैलियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. सोमवार को सीएम योगी सबसे पहले दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के बड़े नेताओं पर तीखा हमला बोला है.
दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा और कटिहार में सभाएं करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में तीन चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इन सभाओं को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों को लेकर बिहार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की सबसे ज़्यादा डिमांड उन सीटों पर है जहां आरजेडी का परंपरागत प्रभाव माना जाता है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवार लगातार योगी की सभा या रोड शो की मांग कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में योगी आदित्यनाथ ने बिहार में कई सभाएं की हैं, जिनमें उन्होंने राम मंदिर, माफिया राज, बुलडोज़र नीति और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है. इस कड़ी में सीएम योगी की सोमवार को बिहार में होने वाली चार जनसभाओं में सबसे पहाए वो दरभंगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष दलों के बड़े नेताओं पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा.
विपक्ष के तीन बंदर घूम रहे बिहार: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के केवटी से चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. योगी ने तंज कसते हुए कहा कि इंडिया अलायंस में तीन बंदर हैं. पप्पू, टप्पू और अप्पू. ये तीनों सच बोलने, देखने और सुनने से परहेज़ करते हैं. उन्होंने कहा कि इन तीनों को देश का विकास दिखाई नहीं देता, न सुनाई देता और न ही उसे स्वीकार करने की हिम्मत है. योगी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दल भारत के खिलाफ बोलते हैं, विदेशी आक्रांताओं की प्रशंसा करते हैं और अब बिहार में खानदानी माफियाओं को गले लगाकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे दलों से सावधान रहें जो बिहार की सुरक्षा और सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
बिहार के केवटी विधान सभा क्षेत्र की विकासप्रिय जनता-जनार्दन के मध्य... https://t.co/jsGNGOSJZO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2025
विपक्ष ने भी की बड़ी तैयारी
वहीं विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी सहरसा और लखीसराय में जनसभाएं करेंगी, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वैशाली में रैली को संबोधित करेंगे. विपक्ष भी बेरोजगारी, महंगाई और किसान मुद्दों पर एनडीए को घेरने की रणनीति अपना रहा है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बिहार में पहले चरण का मतदान अब कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में नेताओं की यह आखिरी कोशिश है कि वे जनता के बीच अपनी बात मजबूती से रख सकें. हर पार्टी अपनी ताकत झोंक चुकी है और मैदान अब पूरी तरह सज चुका है. जनता किसके पक्ष में फैसला देगी, यह तो वोटिंग के बाद ही तय होगा, लेकिन फिलहाल बिहार की हवा में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें