बिहार चुनाव के लिए चिराग ने तय किए अपने कैंडिडेट्स के नाम! NDA में सीट शेयरिंग के फौरन बाद लिस्ट जारी कर देगी LJPR
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर NDA में माथा पच्ची जारी है. दिल्ली में बिहार के तमाम नेता डेरा डाले हुए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि लोजपा रामविलास ने अपने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची तैयार भी कर ली है. गठबंधन जैसे ही सीट बंटवारे का ऐलान करेगा, ठीक वैसे ही चिराग भी अपनी लिस्ट जारी कर देंगे.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर तमाम पार्टियों की माथा पच्ची जारी है. वैसे तो मुख्य मुकाबला NDA-महागठबंधन के बीच है, लेकिन सबसे ज्यादा टक्कर बीजेपी-जेडीयू की राजद से ही है. इसलिए सीटों के बंटवारे पर इन्हें ही सबसे ज्यादा टेंशन हो रही है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से लोजपा रामविलास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि LJP (R) ने मोटा-मोटी अपने उम्मीदवारी की सूची तैयार कर ली है, जिसे राजग में आधिकारिक रूप से सीटों पर आम सहमति बनने के बाद ऐलान कर दिया जाएगा.
कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चिराग पासवान ने करीब-करीब अपने कैंडिडेट फाइनल कर लिए हैं. ऐसा ही लोकसभा चुनाव में भी हुआ था जब उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के अपन उम्मीदवारों का ऐलान कर भी दिया था. बाद में उन सबकी जीत भी हुई थी.
दिल्ली में हुई LJPR संसदीय बोर्ड की बैठक
इसी को लेकर शनिवार को दिल्ली में लोजपा (R) की राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें चिराग को उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के लिए अधिकृत किया गया. बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि NDA में सीट शेयरिंग की घोषणा होने के बाद चिराग पासवान लोजपा-आर के कैंडिडेट की लिस्ट तत्काल जारी कर देंगे ताकि उन्हें चुनाव कैंपेन और अपने-अपने क्षेत्र में समय बिताने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले.
पहली लिस्ट में होगा पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम
मुन्ना ने कहा कि सीट शेयरिंग पर आम सहमति के बाद जो भी लिस्ट LJPR जारी करेगी उसमे पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी. वहीं समस्तीपुर की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि लोजपा-R के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सभी सांसद सहित अन्य वरीय पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
शांभवी ने आगे कहा कि बैठक में तमाम मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. इसमें बिहार चुनाव के लिए अंतिम निर्णयों के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया गया है. गठबंधन, सीट बंटवारा और कैंडिडेट के नामों पर जो भी अंतिम फैसला होगा, वो चिराग ही लेंगे.
कभी भी हो सकता है NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान
इससे इतर एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के ऐलान को लेकर भी उलटी गिनती चल रही है. एनडीए के अधिकतर नेता कई दिनों से राजधानी दिल्ली में डटे हुए हैं और बैठकें कर रहे हैं. इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें बिहार चुनाव में सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. बैठक में जाने से पहले बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि शनिवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले की घोषणा कर दी जाएगी.
क्या हो सकता है NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?
आपको बता दें कि NMF News ने इस संबंध में आपको सूत्रों के हवाले से बताया था कि NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मला करीब-करीब तय है. बस इस पर आधिकारिक मुहर और ऐलान बाकी है. सूत्रों की मानें तो इस बार यानी कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में नजर आ सकती है, वहीं बीजेपी की सीटें कम हो सकती हैं. इसके अलावा सहयोगी दलों को उनकी मांगों और दावों से इतर कम सीटें ही दी जाएंगी.
बिहार में कुल विधानसभा सीटें: 243
जेडीयू 102
बीजेपी 101
LJPR 24
HAM (S) 10
यह भी पढ़ें
बता दें कि चुनाव आयोग ने छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं. पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें