बिहार चुनाव से पहले मोकामा में खून-खराबा... दुलारचंद की हत्या के बाद अब वीणा देवी पर हमला, जानें क्यों हो रहा बवाल
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले मोकामा सीट पर सियासी तनाव बढ़ गया है. जन सुराज पार्टी उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद माहौल गरम है. इसी बीच आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ हुई. घटना को लेकर जन सुराज पार्टी ने अनंत सिंह पर आरोप लगाया है, जबकि पुलिस जांच में जुटी है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले मोकामा सीट पर सियासत का पारा अचानक चढ़ गया है. गुरुवार को जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है. चुनावी माहौल में हुई इस वारदात ने पूरे बिहार की राजनीति को झकझोर दिया है. अभी यह बवाल थमा ही नहीं था की अब आरजेडी की प्रत्याशी और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की की गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना मामला सामने आया है.
कब हुई तोड़फोड़ की घटना?
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब वीणा देवी की गाड़ी दुलारचंद यादव के शव के साथ बाढ़ की ओर जा रही थी. इस दौरान उनके गाड़ी के साथ ज़बरदस्त तोड़फोड़ हुई है. सूरजभान सिंह के समर्थकों ने इस के लिए विरोधी गुटों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि गुरुवार को मोकामा में प्रचार के दौरान झड़प हुई जिसमें गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक दुलारचंद के पैर में गोली लगी थी, लेकिन मौत वाहन से कुचलने की वजह से हुई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इस मामले में जन सुराज पार्टी ने सीधे तौर पर पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर आरोप लगाया है. पुलिस ने भी अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
जन सुराज पार्टी की प्रतिक्रिया
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने दुलारचंद की हत्या को लोकतंत्र पर हमला बताया. उन्होंने कहा, 'हमारे उम्मीदवार के काफिले पर अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया. दुलारचंद बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें गोली मारी गई और फिर कार के पहियों से कुचल दिया गया.' उदय सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और यह पूरी घटना लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की साजिश है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा कि यह घटना 'जंगलराज का डर दिखाकर वोट मांगने वालों' के इशारे पर हुई है. जन सुराज पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. फिलहाल, मोकामा सीट बिहार की सबसे चर्चित विधानसभा सीट बन गई है. जहां एक तरफ चुनावी रैलियों का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर दुलारचंद की हत्या ने सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना यह है कि पुलिस की जांच किस दिशा में जाती है और क्या यह मामला चुनावी हवा को किसी नए मोड़ पर ले जाता है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि फिलहाल मोकामा का माहौल बेहद गर्म है. दुलारचंद की हत्या और वीणा देवी की गाड़ी पर हमले ने चुनावी दौर को और संवेदनशील बना दिया है. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और सभी की निगाहें अब पुलिस जांच पर टिकी हैं. आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि यह सियासी हिंसा चुनावी समीकरणों को कितना प्रभावित करती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें