बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने बढ़ाया एक और कदम... पार्टी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, जानें किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा जारी इस सूची में 13 नेताओं को शामिल किया गया है, जो बिहार की जमीनी जरूरतों के आधार पर घोषणापत्र तैयार करेंगे.

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने बढ़ाया एक और कदम... पार्टी ने बनाई मेनिफेस्टो कमेटी, जानें किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी
Source: Social Media

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान भले अभी बाकी है, लेकिन सियासी माहौल गरमाना शुरू हो चुका है. राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है और इसी कड़ी में बीजेपी अन्य दलों से एक कदम आगे चलते हुए दिखाई दे रही है. चुनाव अभियान समिति के गठन के बाद अब पार्टी ने घोषणा पत्र कमेटी का गठन कर दिया है.

इस कमेटी का क्या है मुख्य काम?

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने वाली कमेटी की सूची जारी कर दी है. इस कमेटी में कुल 13 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है. इनमें मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सांसद मनन मिश्रा, सांसद भीम सिंह, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधान पार्षद निवेदिता सिंह और देवेश कुमार के साथ ही सुरेश रूंगटा, गुरु प्रकाश पासवान, अमृता भूषण, संतोष पाठक, अजीत चौधरी, सीता सिन्हा और सुनील राम का नाम भी शामिल है. इस कमेटी में शामिल सभी नेता बिहार की जमीनी जरूरतों को समझते हुए पार्टी के लिए घोषणा पत्र तैयार करेंगे. इसके बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इस पर अंतिम मुहर लगाती है.

चुनाव अभियान समिति की घोषणा भी हुई

इससे एक दिन पहले, रविवार को बिहार बीजेपी ने चुनाव प्रचार समिति का भी ऐलान किया था. पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कुल 45 नेताओं को जगह दी गई है. इन घोषणाओं से साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताक़त झोंक दी है. 

अमित शाह ने दिया था कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र 

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पटना में प्रवासी प्रभारी बैठक की अगुवाई की, जिसमें प्रदेश बीजेपी पदाधिकारी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में सीटों के बंटवारे और मौजूदा विधायकों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट पर चर्चा हुई. इसके बाद शाह अररिया पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी चुनाव को लेकर विशेष जिम्मेदारियां भी सौंपीं. इस दौरान शाह ने संगठन को जीत का मंत्री भी दिया और मजबूती से 'ट्रिपल एम’ (Triple M) फॉर्मूले पर भी काम करने का निर्देश दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे के दौरान जिस 'ट्रिपल एम’ फॉर्मूले का मंत्र अपने नेताओं को दिया वे हैं, महिला, मोदी की छवि और मंदिर का मुद्दा. यानी कि इसके तहत महिलाओं तक पार्टी की पकड़ मजबूत करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों व छवि को प्रमुखता से सामने लाना और धार्मिक मुद्दों, विशेषकर मंदिरों से जुड़े विषय को प्रचार अभियान का अहम हिस्सा बनाना शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

बता दें कुल मिलाकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन से लेकर रणनीति तक अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है. अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इन कदमों का चुनावी मैदान में कितना असर दिखेगा. और विपक्षी पार्टी किस तरह से इन कमेटियों का ऐलान करेंगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें