Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर, पूर्व IPS आनंद मिश्रा को भी मिला टिकट, देखें लिस्ट

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में मैथिली ठाकुर, आनंद मिश्रा सहित करीब 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिहाज से देखें तो अब तक 83 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.

Created By: केशव झा
15 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:13 PM )
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर, पूर्व IPS आनंद मिश्रा को भी मिला टिकट, देखें लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. पार्टी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर, जन सुराज से बीजेपी में आए पूर्व IPS आनंद मिश्रा को भी टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. यानी कि बीजेपी अब तक 83 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर चुकी है.

वहीं इस लिस्ट की बात करें तो मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर विधानसभा से टिकट दिया गया है. वहीं हायाघाट से सीटिंग विधायक डॉ. राम चंद्र प्रसाद पर ही पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. इसके अलावा आखिरकार पूर्व IPS आनंद मिश्रा को भी टिकट मिल ही गया है. उन्हें बक्सर से मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. इस लिहाज से देखें तो अब तक बीजेपी ने 11 महिला प्रत्याशियों को उतारा है.

अगर बीजेपी की पहली लिस्ट की बात करें तो उसमें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को उनकी सीटिंग सीट लखीसराय और सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से मैदान में उतारा गया. वहीं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव दानापुर सीट से उतारा गया. इसके अलावा गया टाउन से डॉ. प्रेम कुमार, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, सहरसा से आलोक रंजन झा और सीवान से मंगल पांडेय चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे.

इस सूची में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका देकर पार्टी ने एक संतुलित रणनीति का संकेत दिया है.

आपको बताएं कि इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार ऋषि, राम नारायण मंडल एवं नितिन नबीन के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा देखें तो बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं को भी खास तवज्जो दी गई है. इसमें कुल 9 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

1.बेतिया से रेणु देवी

2. परिहार से गायत्री देवी

3. नरपतगंज से देवंती यादव

4. किशनगंज से स्वीटी सिंह

5. प्राणपुर से निशा सिंह

6. कोढा से कविता देवी

7. औराई से रमा निषाद

8. वारसलीगंज से अरुणा देवी

9. जमुई से श्रेयसी सिंह 

आपक बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में दिनांक परसो यानी कि 12 अक्टूबर को पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इसी समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की थी.

आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे 74 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं अभी वर्तमान बिहार में बीजेपी के 80 विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीते कई महीनों के दौरान आंतरिक औ बाह्य स्तरों, मसलन सर्वे एजेंसियों से हर सीट के लिए सर्वे कराया, जिसमें हर सीट के सामाजिक, जातीय समीकरण, पिछले चुनावी नतीजों और संभावित उम्मीदवार की ताकत का गहन विश्लेषण किया गया, ताकि उम्मीदवारों का चयन पुख्ता हो और उसके ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार जीत सकें. 

NDA में कौन-कितनी सीटों पर लड़ रहा?

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि NDA में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी और जेडीयू दोनों को 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगीं. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी (RLM) और जीतन राम मांझी की हम (HAM) के खाते में 6-6 सीटें गई हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें