Advertisement

4 दिसंबर को होगी महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक, जानिए पार्टी ने किसे बनाया पर्यवेक्षक

महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए राज्य में पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी है। 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी।

02 Dec, 2024
( Updated: 03 Dec, 2024
03:36 PM )
4 दिसंबर को होगी महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक, जानिए पार्टी ने किसे बनाया पर्यवेक्षक
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अब इंतज़ार ख़त्म होता दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए राज्य में पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी है। 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। इसके लिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पार्टी के पर्यवेक्षक बनाया है।इस बैठक के बाद ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के प्रक्रिया की शुरुआत होगी। 


दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के कई दिन बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री को लेकर लगातार सस्पेंस बरक़रार है। बीते गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के साथ हुई बैठक के बाद यह तो तय हो गया था कि राज्य का नया मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा। इस रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडनवीस का नाम चल रहा है। ऐसे में लगातार गठन एन हो रही देरी को लेकर भी अब विपक्षी दलों द्वारा महायुति पर ज़ुबानी हमला किया जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के दोनों सहयोगी दलों ने भी विधायक दल की बैठक हो चुकी है। जिसमें अजीत पवार और एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के नेता चुने गए है। बताते चले कि बीजेपी के विधायक दल की बैठक में जो नेता चुना जाएगा उसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की नई सरकार बनेगी। 


महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद भी सियासी पारा चढ़ा ही रहेगा क्योंकि जो ख़बरें निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक़ नई सरकार में एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री समेत गृह विभाग और वो सभी विभाग अपनी पार्टी के पास रखना चाहते है जो पिछले सरकार में उनके पास था। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार गठन के पहले इन सारे पहलुओं को सुलझा लिया जाएगा। बताते चले कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आज़ाद मैदान में होना है। 


ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली थी। इसमें से बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें