Advertisement

'2 फेज में हो बिहार चुनाव...', मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के सामने BJP ने रखी मांग, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने दो चरणों में मतदान कराने और चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद मतदान कराने की मांग रखी. सभी दलों की बात सुनने के बाद आयोग अगले एक सप्ताह में चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है.

04 Oct, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
04:11 AM )
'2 फेज में हो बिहार चुनाव...', मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के सामने BJP ने रखी मांग, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
Source: X/ @ECISVEEP

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. एक तरफ सभी सियासी दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ जनता के बीच प्रचार में जुट गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी पूरी तैयारी में लगा है. इसी क्रम में शनिवार को राजधानी पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के साथ एक अहम बैठक हुई.

इस बैठक के दौरान सभी दलों ने आयोग के सामने अपनी-अपनी बातें रखीं और चुनाव से जुड़ी विभिन्न मांगें रखीं. इसी क्रम में बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने की मांग की है. बताया जा रहा है कि आयोग ने सभी दलों की बातों को गंभीरता से सुना और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने का आश्वासन दिया.

BJP ने चुनाव आयोग के सामने रखी ये मांग 

पटना में हुई बैठक के दौरान बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएं. उनका कहना है कि अधिक चरणों में मतदान होने से मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उम्मीदवारों का खर्च भी काफी बढ़ जाता है. इसके साथ ही बीजेपी ने यह भी सुझाव दिया कि चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद मतदान कराया जाए, ताकि दलों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके. बैठक से पहले ही चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से इसमें भाग लेने की अपील की थी. सूत्रों के अनुसार, इस अहम बैठक के बाद अब माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अगले एक सप्ताह के भीतर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.

बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल? 

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएं. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अति पिछड़ा वर्ग वाले गांवों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती हो और साथ ही मतदाता तक वोटर पर्ची समय पर पहुंचे, ताकि मतदान में कोई बाधा न आए. इस बैठक में सभी बड़े राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. जेडीयू की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान, आरजेडी से सांसद अभय कुशवाहा और चितरंजन गगन तथा बीएसपी से शंकर महतो मौजूद रहे। बैठक में सभी नेताओं ने चुनाव से जुड़ी अपनी-अपनी मांगें और सुझाव आयोग के सामने रखे.

2020 में कितने चरण में हुए थे विधानसभा चुनाव?

यह भी पढ़ें

अगर बिहार के पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो 2020 में राज्य में मतदान तीन चरणों में कराया गया था. वहीं 2015 के चुनाव में पांच चरणों में प्रक्रिया पूरी हुई थी. इसी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी चुनाव आयोग तीन या पांच चरणों में चुनाव कराने की योजना बना सकता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें