Advertisement

बिहार में BJP के 'चाणक्य' अमित शाह की एंट्री, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- इस बार लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं, बल्कि...

Bihar Election: बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डेहरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनाने का है. उन्होंने शाहाबाद की 80% सीटें जीतने का लक्ष्य रखा और बिहार का भविष्य मोदी से जोड़ने की अपील की.

18 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:46 AM )
बिहार में BJP के 'चाणक्य' अमित शाह की एंट्री, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- इस बार लक्ष्य चुनाव जीतना नहीं, बल्कि...
Screengrab/ @AmitShah

Bihar Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, दोनों ही गठबंधनों में शामिल दल पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन दलों के बड़े नेताओं का बिहार में लगातार आगमन हो रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनाव के लिए जीत का मंत्र देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार पहुंचे. उन्होंने शाहाबाद क्षेत्र के डेहरी में दस जिलों के चयनित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर जुटने का संदेश दिया है.  उन्होंने साफ कहा कि इस बार चुनाव सरकार बनाने का नहीं बल्कि दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनाने का है.

कार्यकर्ताओं पर जताया भरोसा

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए की ताकत नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता हैं. हमारी पार्टी में चुनाव नेता नहीं जिताते, चुनाव कार्यकर्ता जिताते हैं. भाजपा का यही संगठनात्मक ढांचा उसे बाकी दलों से अलग बनाता है. एक बूथ स्तर का अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन सकता है, यही हमारी पार्टी की असली ताकत है. शाह ने कहा कि जितना मजबूत कार्यकर्ता होगा, उतनी ही मजबूत भाजपा और एनडीए होगी और उतना ही मजबूत होगा बिहार का भविष्य.

PM मोदी के नेतृत्व से बिहार का भविष्य  

गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बिहार का भविष्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया है. प्रधानमंत्री ने 24 साल तक लगातार बिना छुट्टी लिए काम किया है. चाहे गुजरात का मुख्यमंत्री बनकर या देश का प्रधानमंत्री बनकर, मोदी जी ने हर पल देश और जनता के लिए खुद को समर्पित किया है. शाह ने कहा कि मोदी जी पहले देश को रखते हैं, उसके बाद पार्टी को, फिर कार्यकर्ताओं को और सबसे आखिर में खुद को सोचते हैं. यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है.

नीतीश कुमार के काम की सराहना

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और समृद्धि के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने कई काम किए हैं. आज एनडीए के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रगति की है. एनडीए का लक्ष्य केवल सत्ता में आना नहीं है, बल्कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना और बिहार को खुशहाल बनाना है.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी तीखा वार किया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बिहार को धोखा दिया है. बिहार की जनता अब भ्रम में नहीं आने वाली. विपक्ष केवल सत्ता की राजनीति करता है, जबकि भाजपा और एनडीए जनता की सेवा को राजनीति का असली उद्देश्य मानते हैं.

शाहाबाद से मिली बड़ी जिम्मेदारी

गृह मंत्री शाह ने विशेष तौर पर शाहाबाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार 80 प्रतिशत से अधिक सीटें जीतनी हैं. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले चुनाव में इस क्षेत्र में अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी, लेकिन इस बार स्थिति अलग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है. शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, गरीबों के लिए योजनाएं – इन सबका संदेश हर नागरिक तक जाना चाहिए. अमित शाह का यह भाषण कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त जोश और उत्साह पैदा करने वाला रहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाया कि भाजपा में हर कार्यकर्ता का योगदान मायने रखता है. अगर सभी कार्यकर्ता आज से संकल्प लेकर निकलेंगे तो बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित है.

यह भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव में अमित शाह का यह संदेश साफ है कि यह चुनाव केवल सत्ता की लड़ाई नहीं है, बल्कि बहुमत से आगे जाकर जनता के विश्वास को जीतने की लड़ाई है. भाजपा और एनडीए अब कार्यकर्ताओं के बूते जनता तक पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं. शाह का यह दौरा आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं के हौसले को नई ऊंचाई दे गया है. अब देखना यह होगा कि भाजपा और एनडीए अपने इस जोश को जमीनी हकीकत में कैसे बदलते हैं और क्या सचमुच शाहाबाद क्षेत्र में 80 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज कर पाते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें