छठ के बाद गरमाएगा बिहार का सियासी मौसम; PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां फिक्स, राहुल-प्रियंका भी मैदान में तैयार
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. छठ पर्व के बाद प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं की रैलियों की संख्या बढ़ेगी. 28 अक्टूबर से प्रशांत किशोर भी प्रचार अभियान शुरू करेंगे. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे की 11 नवंबर को होगी। छठ के बाद बचे 13 दिनों में सभी दल पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. दीपावली और छठ पर्व के कारण प्रचार अभियान की रफ्तार कुछ समय के लिए धीमी पड़ी थी, लेकिन अब यह एक बार फिर तेज़ होने जा रही है. मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा के साथ छठ पर्व का समापन होगा, जिसके बाद चुनावी शोर-शराबा दोबारा जोर पकड़ने वाला है. इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों ही ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बिहार की राजनीति से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक के कई चुनावी कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं. वहीं कांग्रेस ने भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी की सभाओं की सूची तैयार कर ली है. इसके अलावा वाम दलों समेत अन्य पार्टियां भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. इनके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की रैलियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ने वाली है. फिलहाल दोनों नेता प्रतिदिन तीन से चार सभाएं कर रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है.
हर दल झोकेंगे पूरी ताकत
इसी बीच, जनसुराज पार्टी के सूत्रधार के प्रमुख प्रशांत किशोर भी 28 अक्टूबर से लगातार सभाएं करने वाले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को निर्धारित है, जिसके लिए प्रचार 4 नवंबर की शाम तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और उसका प्रचार 9 नवंबर की शाम थम जाएगा. इस तरह छठ पर्व के पारण के दिन से लेकर दूसरे चरण के प्रचार के अंत तक महज 13 दिन का समय बचेगा. इसी अवधि में एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों अपनी पूरी ताकत झोंककर मतदाताओं तक पहुंचने की कवायद में जुटे हैं.
PM मोदी का मेगा रोड शो प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. वे दो नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे, जो कुम्हरार और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. बीजेपी ने इस रोड शो की तैयारियां तेज कर दी हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के रोड शो के अगले दिन यानी 3 नवंबर को भी उनकी कई चुनावी सभाएं निर्धारित हैं. इससे पहले 29 मई 2025 को उन्होंने पटना में पिछला रोड शो किया था. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छठ पर्व के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाओं का सिलसिला शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को वे मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 2, 3, 6 और 7 नवंबर को भी प्रधानमंत्री के बिहार दौरे तय किए गए हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के चुनावी कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.
CM नीतीश भी करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार
छठ पर्व के समापन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी रैलियों की रफ्तार और बढ़ने वाली है. इसी क्रम में 28 अक्टूबर को वे गायघाट और उजियारपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार की कमान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के हाथों में होगी. प्रियंका गांधी छठ पारण के दिन यानी 28 अक्टूबर को दो जनसभाएं करेंगी. इसके अगले दिन, 29 अक्टूबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बिहार में पहली चुनावी सभा मुजफ्फरपुर के सकरा में निर्धारित है. इस सभा में उनके साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
तेजस्वी करेंगे प्रतिदिन आठ से दस सभाएं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 23 अक्टूबर से ही चुनावी मैदान में सक्रिय हैं और रोजाना चार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. छठ महापर्व के समापन के बाद उनके प्रचार अभियान में और तेजी आने की संभावना है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पर्व के बाद तेजस्वी यादव प्रतिदिन आठ से दस सभाएं करेंगे, ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रों में पहुंच बनाई जा सके. इसी क्रम में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी 28 अक्टूबर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे इस दिन पूर्णिया और कटिहार की विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. इसके बाद 29 और 30 अक्टूबर को उनका कार्यक्रम सहरसा, मधेपुरा और भागलपुर जिलों में निर्धारित है, जहां वे मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण के 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी, तब जाकर यह स्पष्ट होगा कि चुनाव से पहले तमाम सियासी दलों द्वारा अपनाए जा रहे विभिन्न हथकंडों के बावजूद जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें