‘शराबी पति साड़ी लाए तो….’ प्रियंका गांधी का BJP पर तीखा हमला, PM के ‘कट्टा’ बयान पर किया पलटवार
प्रियंका गांधी ने बिहार की महिलाओं को लुभाने की कोशिश की. उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए BJP को शराबी और अत्याचारी पति की संज्ञा दी.
Follow Us:
Priyanka Gandhi In Katihar: बिहार के दूसरे और आखिरी चरण के मतदान के लिए NDA और INDIA दोनों दलों ने ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बिहार के कटिहार में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने BJP पर तीखे अंदाज में हमला बोला. साथ ही साथ पार्टी की तुलना अत्याचारी पति से कर दी.
प्रियंका गांधी ने बिहार की महिलाओं को लुभाने की कोशिश की. उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए BJP को शराबी और अत्याचारी पति की संज्ञा दी. प्रियंका ने कहा, ये लोग (BJP) आपको आज 10-10 हजार रुपये दे रहे हैं. प्रियंका ने महिलाओं से पूछा, क्या इन्होंने पहले कभी दिए थे? नहीं, अब BJP इसलिए पैसे बांट रही है क्योंकि चुनाव हैं. ये पार्टी वो पति है जो सालों तक पत्नी को पीटने के बाद एक साड़ी देकर उन्हें बहलाने की कोशिश करता है.
महिलाओं की परेशानियों को प्रियंका ने बनाया आधार
प्रियंका गांधी ने महिलाओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश की. उन्होंने हाउस मेकर (गृहणी) के आम संघर्ष और दर्द पर बात की. प्रियंका ने कहा, पुरुष कभी महिलाओं का दर्द नहीं समझ पाएंगे. आप काम से लौटकर आराम करते हो, लेट जाते हो. लेकिन वो यानी की महिला खाना बनाती है, बच्चों के स्कूल की तैयारी करती है, सबसे आखिर में खाना खाती है और सबके सोने का इंतजाम करती है. प्रियंका ने महिलाओं के मुद्दे और संघर्ष को आधार बनाकर BJP पर निशाना साधा.
#WATCH | Bihar | Addressing a public rally in Bhagalpur, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "PM Modi thinks he can get your vote by making false promises and offering you Rs 10,000... It has been their government in Bihar for the last 20 years, and they have done nothing for… pic.twitter.com/OagPJPw5M4
— ANI (@ANI) November 8, 2025
BJP की चुनावी घोषणाएं ‘चुनावी साड़ी’
प्रियंका गांधी ने एक उदाहरण देकर BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जरा सोचिए अगर आपकी कोई सहेली होती जिसका पति रोज उसे डांटता, पीटता और फिर एक दिन अचानक उसके लिए एक साड़ी ले आता, तो आप अपनी सहेली को क्या सलाह देतीं? आप यही कहतीं ना कि इसकी बातों में मत आना. यह 10 साल से तुम्हें पीट रहा है. इसके बहकावे में मत आना. इस कहानी के माध्यम से उन्होंने BJP की चुनावी घोषणाओं को ‘चुनावी साड़ी’ बताया.
कैश स्कीम से बचने की दी सलाह
कटिहार में प्रियंका गांधी का फोकस महिला वोटर्स को अपने पाले में करने पर रहा. उन्होंने जोर देते हुए कहा, अत्याचारी पति की तरह ही BJP वालों ने सोचा चुनाव आ गए हैं, तो महिलाओं को 10 हजार रुपये दे दो और वोट मिल जाएगा. उन्होंने महिला वोटर्स से कहा, आप सब समझदार हो. इनसे पैसे ले लो, लेकिन वोट इन्हें बिलकुल मत देना.
प्रियंका ने उठाया पलायन का मुद्दा
कटिहार में प्रियंका गांधी ने बिहार में पलायन और शिक्षा को मुद्दा बनाते हुए NDA पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, देश का निर्माण बिहार के लोग कर रहे हैं. आज यहां के युवा शिक्षित हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्हें पलायन करना पड़ा रहा है. प्रियंका ने बिहार में भ्रष्टाचार को भी बड़ी समस्या माना.
PM के ‘कट्टा बंदूक’ का दिया जवाब
प्रियंका गांधी ने छोटे दलों को BJP की B टीम बताया. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, इस चुनाव में ऐसी पार्टियां भी उतर आई हैं जो BJP को फायदा कर सकें. उन्होंने PM मोदी के कट्टा बंदूक वाले बयान पर कहा, देश के लोग उनका मजाक बना रहे हैं. लोगों में इतना विवेक है कि वे PM को पहचान रहे हैं. BJP अब वोट चोरी पर उतर आई है.
यह भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने ऐलान किया, महागठबंधन की सरकार आई तो शिक्षा के संस्थान और उद्योग के लिए 2000 एकड़ भूमि सुरक्षित रखी जाएगी. बिहार में शिक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. एक शिक्षा कैलेंडर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा भी कई वादे उन्होंने किए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें