जनता मांगे रोजगार, माननीय मालामाल! बिहार में करोड़पति विधायकों की लिस्ट देख चकरा जाएगा दिमाग, टॉप 5 में ये बड़े नाम
बिहार में पलायन बड़ी समस्या है लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करते हैं यहां गरीबी बड़ा मुद्दा है लेकिन माननीयों को इससे क्या? जनता ग़रीबी से बेहाल हो लेकिन माननीय मालामाल है. बिहार में करोड़पति विधायकों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है.
Follow Us:
बिहार के चुनावी शोर में बड़े-बड़े वादों और दावों की गूंज सुनाई देने लगी हैं. गरीबी बेरोज़गारी और पलायन जैसे मुद्दों पर फिर बहस छिड़ी है. बिहार में पलायन बड़ी समस्या है लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करते हैं यहां गरीबी बड़ा मुद्दा है लेकिन माननीयों को इससे क्या? जनता ग़रीबी से बेहाल हो लेकिन माननीय मालामाल है.
बिहार में करोड़पति विधायकों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है.
साल 2020 के चुनावी हलफ़नामे के मुताबिक बिहार में 81% करोड़पति विधायक हैं. यानी 243 विधायकों में से 194 विधायकों के पास करोड़ों की संपत्ति है. इनमें से भी 61 विधायकों के पास 5 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति है जबकि सभी की औसतन संपत्ति 4.32 करोड़ रुपये आंकी गई.
दो चुनावों में 14% संपत्ति बढ़ी
साल 2015 में विधानसभा में 67% करोड़पति विधायक थे 2015 से 2020 के बीच करोड़पति विधायकों की 14% बढ़ गई. ज़्यादातर विधायक करोड़ों में खेल रहे हैं बिहार के टॉप 5 करोड़पति का विधायकों का नाम भी जान लेते हैं.
अनंत सिंह
मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह के पास सबसे ज़्यादा संपत्ति है. अनंत सिंह की कुल संपत्ति 68.56 करोड़ रुपये है. अमीरी के मामले में अनंत सिंह पहले पायदान पर हैं. अनंत सिंह ने साल 2020 में RJD के टिकट पर मोकामा सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि आर्म्स एक्ट के मामले में 21 जून 2022 को पटना MP/MLA कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई. उनकी जगह ख़ाली हुई सीट पर उनकी पत्नी नीलन ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
अजीत शर्मा
दूसरे पायदान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा हैं. अजीत शर्मा बिहार के भागलपुर से विधायक हैं. इनकी कुल संपत्ति क़रीब 43 करोड़ रुपये है. अजीत शर्मा कांग्रेस के तेज़ तर्रार विधायक माने जाते हैं
विभा देवी
अमीरी के मामले में महिला विधायक भी पीछे नहीं हैं. RJD की विभा देवी तीसरी सबसे अमीर विधायक हैं. विभा देवी नवादा से विधायक हैं और इनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ रुपये है.
समीर कुमार महासेठ
सबसे अमीर विधायक भी RJD के ही हैं. बिहार के मधुबनी से RJD विधायक समीर कुमार महासेठ चौथे सबसे अमीर विधायक हैं. इनकी कुल संपत्ति 24 करोड़ रुपये है
अशोक कुमार चौधरी
बिहार के सकरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक अशोक कुमार चौधरी पांचवें सबसे अमीर विधायक हैं. अशोक कुमार चौधरी भी RJD के ही विधायक हैं इनके पास कुल 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें
यह महज़ कुछ नाम हैं पूरी विधानसभा में करोड़पतियों विधायकों की लंबी कतार है. जनता ने जिन्हें चुनकर विधानसभा भेजा वो माननीय करोड़ों में खेल रहे हैं जबकि बिहार में आज भी लाखों लोग ग़रीबी रेखा से नीचे हैं किसान खाद और पानी के लिए लाइन में खड़े रहते हैं. बेरोजगार नौजवान रिजल्ट और नौकरी का इंतजार करते-करते बूढ़ा हुए जा रहा है. उन्हीं ग़रीबों के वोट से आने वाले विधायकों के पास करोड़ों की गाड़ियां, बंगले और आलीशान ज़िंदगी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें