भाषण देने वाले थेे बाहुबली अनंत सिंह, अचानक टूटा मंच…समर्थकों संग धड़ाम से गिरे नेताजी, देखें Video
मंच पर अनंत सिंह के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. अनंत सिंह मंच पर पहुंचे ही थे, जिंदाबाद के नारे लगना शुरू ही हुए थे कि, मंच भरभराकर नीचे जा धंसा और अपने समर्थकों के साथ बाहुबली नेता नीचे आ गिरे.
Follow Us:
अपने अल्हड़ अंदाज के लिए चर्चित बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जनसभा में एक हादसा हो गया. सभा को संबोधित करते हुए अनंत सिंह का मंच टूट गया और बाहुबली नेता अपने समर्थकों के साथ धड़ाम से गिर गए.
मोकामा विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी अनंत सिंह रामपुर-डूमरा गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उनकी सभा के लिए छोटा मंच तैयार किया गया था. मंच पर अनंत सिंह के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. अनंत सिंह मंच पर पहुंचे ही थे, जिंदाबाद के नारे लगना शुरू ही हुए थे कि, मंच भरभराकर नीचे जा धंसा और अपने समर्थकों के साथ बाहुबली नेता नीचे आ गिरे.
अनंत सिंह का मंच टूटा, वीडियो वायरल
भाषण दे रहे थे बाहुबली अनंत सिंह, अचानक टूटा मंच…समर्थकों संग धड़ाम से गिरे नेताजी, देखें Video #BiharElection2025 #AnantSingh pic.twitter.com/vSutW34BcC
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 26, 2025
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते हैं अनंत सिंह मंच पर अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. बगल में खड़े समर्थक उनका गुनगान कर रहे थे. अनंत सिंह माइक थामते इससे पहले ही मंच टूट गया और सभी लोग नीचे की ओर चले गए. इस दौरान हाथ में पंखा लिए कार्यकर्ता आधा झुक गया और पंखा झूलता रह गया. मंच टूटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी.
मंच टूटने के बाद अनंत सिंह ने क्या कहा?
मंच टूटने के बाद अनंत सिंह उठ खड़े हुए और लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं जनता का प्यार ही मेरा हौसला है, मंच टूट जाए तो क्या यह सब घटना होते रहती है, जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. इसलिए मुझे कुछ नहीं होगा’. बताया जा रहा है मंच छोटा था और लोग ज्यादा, इसलिए भारी वजन के कारण वह टूट गया.
बिहार की हॉट सीट है मोकामा
मोकामा को बिहार की हॉट सीट माना जाता है. इस बार बाहुबली अनंत सिंह का मुकाबला बाहुबली सूरजभान से है. जो पूर्व सांसद हैं, हालांकि सूरजभान की पत्नी बीना देवी RJD की प्रत्याशी हैं, लेकिन इसे दो बाहुबलियों के बीच का मुकाबला माना जा रहा है. बिहार की राजनीति में अनंत सिंह का खासा दबदबा है. एक बार फिर अनंत सिंह अपना राजनीतिक वर्चस्व हासिल करने मैदान में उतरे हैं. मौजूदा समय में उनकी पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं.
उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में पत्नी की फिर से उम्मीदवारी पर चुटिले अंदाज में जवाब दिया था. अनंत सिंह ने साफ कहा था कि, पत्नी ने अच्छा काम नहीं किया उन्होंने जनता से मेल-जोल नहीं रखा. एक सवाल के जवाब में अनंत सिंह ने कहा, पत्नी रहे खचरी तो उसको क्या सुधा कहें. ये बोलते हुए अनंत सिंह के मन में कोई हिचकिचाहट नहीं थी.अनंत सिंह का ये ही अंदाज लोगों को काफी पसंद भी आता है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें