Bihar: पोल्स ऑफ पोल्स सर्वे में NDA की जबरदस्त वापसी, कितनी सीटों पर अटका महागठबंधन, क्या है जन सुराज का हाल?
बिहार में इस बार रिकॉर्ड मतदान किया है. दोनों फेज में लोग बाहर निकले और बढ़-चढ़कर के लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लिया. लोगों ने किस दल पर भरोसा जताया? 14 नवंबर को नतीजों के बाद साफ हो जाएगा. इससे पहले तमाम एग्जिट पोल NDA की जीत का संकेत दे रहे हैं.
Follow Us:
बिहार में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल रिपोर्ट में NDA की सत्ता में वापसी होते हुए दिखाई दे रही है. तीन एग्जिट पोल्स के आंकड़ों का सार प्रस्तुत करने वाले पोल्स ऑफ पोल्स के अनुसार, इस बार NDA के 138 से 155 सीटें जीतने की संभावना में है.
वहीं, पोल्स ऑफ पोल्स के सर्वे में महागठबंधन को 82 से 98 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि जनसुराज के खाते में 2 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य दलों को 3-7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
बिहार चुनाव के बाद ज्यादातर पोल NDA की मजबूत स्थिति दिखा रहे हैं. वहीं, NMF NEWS के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन इस बार भी मात खा रहा है. इसमें NDA को 150 से 160 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, महागठबंधन को 81 से 87 और अन्य को 2 से 7 सीटें मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ें
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार NDA इस बार 145 से 160 सीटें जीत सकता है. जबकि महागठबंधन के 73 से 91 सीटों तक सिमटने का अनुमान है और अन्य दलों को 5 से 10 सीटें मिल सकती हैं. 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल्स के अनुमान बेहद अहम हैं. रिकॉर्ड मतदान के बीच CM नीतीश कुमार हों या फिर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. NDA ने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा है, वहीं महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना चेहरा बनाया. हालांकि एग्जिट पोल के अनुमान कितना सच साबित होंगे. ये तो 14 नवंबर को ही साफ होगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें