बिहार चुनाव: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने की प्रशांत किशोर से मुलाकात, चुनाव लड़ेंगी या नहीं, जानें क्या हुई बातचीत
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वह टिकट नहीं मांगने आईं, बल्कि महिलाओं के लिए अपनी बात साझा करना चाहती हैं.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हर दिन बड़े नेताओं से होने वाली मुलाक़ात राज्य की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बड़ा मोड़ आया जब भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की. यह मुलाकात पटना के शेखपुरा हाउस में हुई, जिसमें दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली.
ज्योति सिंह ने क्या कहा?
प्रशांत किशोर से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत में ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि वह किसी राजनीतिक या टिकट की मांग के लिए नहीं आई थीं. उन्होंने कहा, 'मैं यहां टिकट मांगने नहीं आई हूं. मैं सिर्फ अपनी बात रखना चाहती थी. मेरे साथ जो हुआ, वह किसी और महिला के साथ न हो, यही मेरी कोशिश है. मैं उन तमाम औरतों की आवाज बनना चाहती हूं, जो ऐसा झेल चुकी हैं.'
पवन की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाक़ात, कहा- मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं.#BiharElections2025 #JyotiSingh #PawanSingh pic.twitter.com/HcZpmnMTTB
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 10, 2025
प्रशांत किशोर ने भी दिया जवाब
मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने भी मीडिया से कहा कि ज्योति सिंह सिर्फ व्यक्तिगत अनुभव साझा करने आई थीं. उन्होंने बताया, 'ज्योति जी एक बिहारी महिला के रूप में मुझसे मिलने आईं. उन्होंने अपनी बात रखी. कहीं भी चुनाव लड़ने या टिकट मांगने की कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने बताया कि उनके साथ बड़ा अन्याय हुआ और वह चाहती हैं कि बिहार में किसी और महिला के साथ ऐसा न हो. जन सुराज उनके साथ है, लेकिन पारिवारिक मामलों में हम किसी तरह का दखल नहीं देंगे.'
पारिवारिक मामले में कोई दखल नहीं
प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका किसी व्यक्तिगत या पारिवारिक मामले में कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि उनके परिवार के मामलों में जन सुराज की कोई भूमिका नहीं हो सकती. लेकिन जहां तक उनकी सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकार की बात है, जन सुराज उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्हें कानून के दायरे में रहकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए.'
पारिवारिक विवाद के बीच राजनीतिक चर्चाए हुई तेज
बीते दिनों ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद ने सुर्खियां बनाई थीं. इस मुलाकात के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह किसी राजनीतिक एंट्री का संकेत है या नहीं. हालांकि ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता टिकट या चुनाव नहीं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए आवाज बनना और अपने अनुभव साझा करना है. राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसी मुलाकातें हमेशा चर्चा का केंद्र बनती हैं. हर कदम पर मीडिया और जनता की निगाहें बनी रहती हैं. अब देखना यह है कि भविष्य में ज्योति सिंह के कदम किस दिशा में बढ़ेंगे और बिहार की राजनीति पर इसका क्या असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि बीते सोमवार की शाम चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. आयोग द्वारा किए गए घोषणा के अनुसार बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें