Advertisement

बिहाए चुनाव: पहले चरण के लिए 1200 से अधिक उम्मीदवारों ने किया नामांकन, दांव पर कई दिग्गजों की साख

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार शाम समाप्त हो गई. कुल 1200 से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। दिग्गज नेताओं और लोकप्रिय हस्तियों जैसे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव और दीपा मांझी ने भी चुनावी मैदान में कदम रखा. नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी और वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है.

18 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:04 PM )
बिहाए चुनाव: पहले चरण के लिए 1200 से अधिक उम्मीदवारों ने किया नामांकन, दांव पर कई दिग्गजों की साख
Khesari Lal/ Maithili Thakur

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब तेज होती जा रही हैं. 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार शाम सात बजे समाप्त हो गई. इस दौरान कुल 1200 से अधिक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. चुनावी माहौल में नेताओं और दिग्गज हस्तियों की हलचल ने बिहार की राजनीति को पूरी तरह गर्मा दिया है.

दिग्गजों ने संभाली कमान

पहले चरण के नामांकन में कई चर्चित चेहरों ने भाग लिया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान से पर्चा भरा. लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से चुनावी मैदान में उतरकर सभी का ध्यान खींचा. वहीं भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक खेसारी लाल यादव ने छपरा से नामांकन किया, जिससे वहां का माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज से नामांकन दाखिल किया. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी हो गई. अब इन नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर तय की गई है.

दूसरे चरण की तैयारी भी जारी

पहले चरण की प्रक्रिया के साथ ही दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों ने अब अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. हर दल अपनी साख बचाने और मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश में जुटा है.

दिग्गज परिवारों की एंट्री

नामांकन प्रक्रिया में कई राजनीतिक परिवारों की मौजूदगी ने भी माहौल को दिलचस्प बना दिया है. ललित नारायण मिश्र के पोते ऋषि मिश्र ने जाले से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. वहीं, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी.के. रवि ने रोसड़ा (सु) से नामांकन किया. कांग्रेस की ओर से अमरेश कुमार (लखीसराय), बिजेंद्र चौधरी (मुजफ्फरपुर) और संजीव सिंह (वैशाली) भी चुनावी मैदान में हैं.

वाम दलों की भी सक्रियता

वाम दलों ने भी बिहार की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भाकपा ने कांग्रेस की तीन सीटों राजापाकड़ (सु), बिहारशरीफ और रोसड़ा (सु) पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, माकपा की ओर से दो उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. सत्येंद्र यादव ने सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र से और श्यामा भारती ने हायाघाट से नामांकन किया है. इससे साफ है कि बिहार की राजनीतिक लड़ाई अब बहुआयामी रूप ले चुकी है.

महनार में सबसे अधिक नामांकन

नामांकन प्रक्रिया के दौरान वैशाली जिले के महनार सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही, जहां 20 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सहरसा में 12, सिमरी बख्तियारपुर में 17, मुजफ्फरपुर के बैकुंठपुर में 16, बरौली में 18 और गोपालगंज में 12 नामांकन दर्ज किए गए हैं. सारण जिले के एकमा में 10, मांझी में 15, तरैया में 14, छपरा और गड़खा में 16-16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं, वैशाली जिले के हाजीपुर में 21, लालगंज में 14 और महुआ में 19 नामांकन हुए.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि पहले चरण के नामांकन खत्म होते ही बिहार का चुनावी पारा तेजी से चढ़ गया है. सभी दल अब प्रचार में उतरने को तैयार हैं. जेडीयू, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के बीच इस बार मुकाबला बेहद रोचक रहने की संभावना है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार बिहार चुनाव में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ रोजगार, शिक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे विषय भी अहम भूमिका निभाएंगे. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें