बिहार चुनाव: आखिरकार मान गए कुशवाहा… अमित शाह से मुलाकात के बाद बदले सुर, कहा - NDA में अब सब ठीक है
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नाराजगी जताने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद बयान बदल दिया. उन्होंने कहा, 'NDA में सब ठीक है, बिहार में हमारी जीत तय है.' सूत्रों के अनुसार, उनकी पार्टी को एक MLC सीट देने का वादा किया गया है.
Follow Us:
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में चल रही हलचल के बीच राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा लगातार सुर्खियों में हैं. बुधवार को उन्होंने महुआ विधानसभा सीट पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में जाने से बेहद खफा बताया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी और एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन से दूरी बनाए रखने की सलाह दी थी. लेकिन शाम होते-होते अब उनके सुर बदलने लगे हैं.
नरम पड़े उपेन्द्र कुशवाहा के तेवर
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कुशवाहा का बयान बदलते हुए दिखाई दिया. उन्होंने कहा, 'NDA में सब ठीक है, बिहार में हमारी जीत तय है.' उन्होंने बताया कि गठबंधन के संदर्भ में कुछ मुद्दों पर विमर्श की जरूरत थी, जिसे पूरा किया गया और अब कोई कठिनाई आगे नहीं रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कुशवाहा को मनाने की पूरी कोशिश कर रही है और काफी हद तक उसमें कामयाब भी हो गई है. कुशवाहा की पार्टी को एक MLC की सीट मिलेगी. मंगल पांडे,सम्राट चौधरी और जनक राम की सीट खाली हो रही है.
बैठक में किस बात पर हुई चर्चा
उपेंद्र कुशवाहा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अमित शाह से करीब एक घंटे लंबी बैठक हुई. इस दौरान बिहार में सीट बंटवारे और एनडीए के अंदरूनी समन्वय पर चर्चा की गई. कुशवाहा ने बैठक के बाद साफ कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और सभी घटक दल चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने दोहराया, 'एनडीए की सरकार बिहार में निश्चित रूप से बनेगी और सभी दल एकजुट होकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.'
पहले दिया था नथिंग इज वेल वाला बयान
मंगलवार की रात पटना में हुई लंबी बैठक में भी कुछ मुद्दों पर असहमति दिखाई दी थी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ऋतुराज सिन्हा राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख कुशवाहा के आवास पहुंचे थे. लगभग चार घंटे चली बैठक के बाद कुशवाहा ने मीडिया से कहा था, 'नथिंग इज वेल इन NDA”, यानी सब कुछ ठीक नहीं है. इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी.
क्या था कुशवाहा की नाराजगी का कारण?
सूत्रों के अनुसार, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने 6 सीटों पर सशर्त सहमति जताई थी और इन सीटों का चयन उनकी पार्टी खुद करना चाहती थी. इसमें सासाराम, मधुबनी, दिनारा, बाजपट्टी, महुआ और उजियारपुर सीटें शामिल थीं. हालांकि, महुआ सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और दिनारा सीट जेडीयू के खाते में चली गई. इस फेरबदल ने कुशवाहा को नाराज कर दिया और उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर जल्द ही अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक घोषणा करेंगे. कुशवाहा ने अमित शाह से मुलाकात के बाद अपने सुर को नरम करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की जीत सुनिश्चित है. अब एनडीए के सभी घटक दल मिलकर चुनावी तैयारियों में जुटेंगे और सीट बंटवारे व सहयोगियों के साथ समन्वय को लेकर कोई बाधा नहीं होगी.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बिहार की राजनीति इस समय हर दिन कोई ना कोई नया मोड़ आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अमित शाह से मुलाकात उपेन्द्र कुशवाहा ने जो बयान दिया है उसपर क़ायम रहते हैं या फिर कोई नया बवाल करेंगे. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें