Advertisement

बिहार चुनाव:: सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में मची रार पर चिराग पासवान का हमला, कहा- ऐसा सिर फुटव्वल पहले नहीं देखा

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एनडीए में सीट बंटवारा और प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है, जबकि महागठबंधन में अब भी सीट शेयरिंग पर उलझन बरकरार है. इसी को लेकर चिराग पासवान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा सिर फुटव्वल किसी चुनाव में पहले कभी नहीं देखा गया.

बिहार चुनाव:: सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में मची रार पर चिराग पासवान का हमला, कहा- ऐसा सिर फुटव्वल पहले नहीं देखा
Chirag Paswan (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को पहले चरण के नामांकन की तारीख समाप्त हो गई है. चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है और प्रत्याशियों के नाम भी घोषित किए जा चुके हैं. लेकिन अगर बात विपक्षी महागठबंधन की करें तो वहां सीट शेयरिंग की तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. कई सीटों पर घटक दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. इस पर एनडीए ने चुटकी ली है. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा ‘सिर फुटव्वल’ किसी चुनाव में पहले कभी नहीं देखा गया होगा.

चिराग पासवान का तंज

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारे बारे में भ्रम फैला रहा था, लेकिन एनडीए ने समय रहते सब कुछ तय कर लिया. चिराग ने कहा, 'एनडीए के सभी घटक दलों ने सहजता से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हमारे उम्मीदवार नामांकन कर रहे हैं और मंचों से हमारी एकजुटता साफ दिख रही है. लेकिन महागठबंधन में सिर फुटव्वल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, हालत यह है कि नामांकन की अंतिम तारीख खत्म हो गई और अब तक यह तय नहीं कर पाए कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी. ऐसा नज़ारा किसी चुनाव में पहले नहीं देखा गया होगा.'

गठबंधन में भरोसे का संकट: चिराग पासवान

चिराग पासवान ने आगे कहा कि अब तो विपक्षी दलों के उम्मीदवार आपस में ही आमने-सामने आ गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'यह कैसा गठबंधन है जहां किसी को किसी पर भरोसा नहीं है? ऐसा अव्यवस्थित गठबंधन शायद ही कभी देखने को मिला होगा.'

सम्राट चौधरी ने भी दी प्रतिक्रिया

वही बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पूरा बिहार कन्फ्यूज है कि आखिर महागठबंधन कर क्या रहा है. कहीं कांग्रेस के खिलाफ राजद उम्मीदवार खड़ा कर रही है, तो कहीं वीआईपी और आरजेडी में टकराव है. आपसी छीना-झपटी ने उनकी पोल खोल दी है.' उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इस अव्यवस्था का जवाब चुनाव में देगी और एनडीए को ही फिर से भारी बहुमत देगी.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें