बिहार चुनाव: एनडीए की बढ़त पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न, दिल्ली के भाजपा कार्यालय में बन रहे पकवान

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को आरती दिखाते हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की दुआ मांगी. कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

बिहार चुनाव: एनडीए की बढ़त पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न, दिल्ली के भाजपा कार्यालय में बन रहे पकवान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में बिहार चुनाव की काउंटिंग से पूर्व सत्तू पराठा सहित अन्य पकवान बनना शुरू हो गया है. पकवान बनाने में जुटे लोगों का कहना है कि अभी हमने ब्रेकफॉस्ट बनाया है और इसके बाद लंच बनाएंगे.

दिल्ली के भाजपा कार्यालय में बन रहे पकवान

पकवान बनाने में जुटे मनोज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम सत्तू का पराठा, बैंगन का चोखा और मिठाई बना रहे हैं. सत्तू के पराठे के बिना हमारा यह व्यंजन अधूरा रहेगा. यह हमारे बिहार के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है.

इससे पहले, राजधानी पटना स्थित मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के सामने दूध से अभिषेक किया था.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उतारी PM मोदी और नीतीश की तस्वीर की आरती

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर को आरती दिखाते हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की दुआ मांगी. कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे. इस चुनाव में 67.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जो कि 1951 से सबसे ज्यादा है. जल्द ही नतीजों की घोषणा होने वाली हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें