Advertisement

बिहार चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, सासाराम से पत्नी स्नेहलता को बनाया उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें सबसे बड़ा नाम उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का है, जिन्हें सासाराम सीट से उम्मीदवार बनाया गया.

16 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:08 PM )
बिहार चुनाव: उपेंद्र कुशवाहा ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, सासाराम से पत्नी स्नेहलता को बनाया उम्मीदवार
Upendra Kushwaha (File Photo)

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. सीट बंटवारे के बाद एनडीए के घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं, एनडीए सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

कुशवाहा ने किसे दिया टिकट?

एनडीए गठबंधन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा को गठबंधन में छह विधानसभा सीटें मिली हैं, जिनमें से चार सीटों पर नामों की घोषणा की गई है. पार्टी की ओर से जारी सूची में सबसे बड़ा नाम उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का है, जिन्हें सासाराम सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा दिनारा से आलोक कुमार सिंह, उजियारपुर से प्रशांत कुमार पंकज और मधुबनी से माधव आनंद को टिकट दिया गया है. जबकि पारू और बाजपट्टी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बाद में तय किए जाएंगे.

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मंथन

सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा को इस बार गठबंधन में छह विधानसभा सीटों के साथ-साथ एक विधान परिषद सीट देने का वादा भी किया गया है. बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कुशवाहा पहले नाराज थे. मंगलवार देर रात उन्हें मनाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की. इसके बाद बुधवार सुबह उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जहां बातचीत के बाद सीटों को लेकर अंतिम सहमति बन गई. इसके बाद कुशवाहा ने कहा था एनडीए में सब कुछ ठीक है. बिहार में एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी.'

राजनीतिक मायनों में अहम कदम

उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता को टिकट मिलना न केवल पारिवारिक बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सासाराम क्षेत्र में कुशवाहा समुदाय की अच्छी पकड़ है और एनडीए इस समीकरण को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रहा है. वहीं, बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों ने भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर चुनावी मोर्चा संभाल लिया है. एनडीए की कोशिश है कि टिकट बंटवारे के बाद संगठन में कोई असंतोष न रहे और सभी दल मिलकर आगामी चुनाव में पूरी ताकत से उतरें. बिहार की सियासी फिज़ा में अब चुनावी माहौल गर्माने लगा है और हर दल अपने पत्ते सावधानी से खोल रहा है.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. गौरतलब है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें