Bihar Election Results: नतीजों से पहले संजय निषाद ने महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले-प्रदेश नेता से नहीं नीति से चलता है

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि महागठबंधन को अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए, क्योंकि इससे कुछ मिलने वाला नहीं है. निसंदेह प्रदेश की जनता पूरी तरह से जागरूक है. पहले लोगों को जागरूकता की कमी की वजह से बेवकूफ बना लिया जाता था, लेकिन आज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें हर प्रकार की जानकारी मिल रही है. आप उन्हें मूर्ख नहीं बना सकते.

Bihar Election Results: नतीजों से पहले संजय निषाद ने महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले-प्रदेश नेता से नहीं नीति से चलता है

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने शुक्रवार को बिहार में वोट काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में एनडीए की बढ़त पर कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन को लग रहा है कि वे प्रदेश की जनता को दिग्भ्रमित कर लेंगे, तो ऐसा नहीं कर पाएंगे.
 
‘महागठबंधन को अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए’

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि महागठबंधन को अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए, क्योंकि इससे कुछ मिलने वाला नहीं है. निसंदेह प्रदेश की जनता पूरी तरह से जागरूक है. पहले लोगों को जागरूकता की कमी की वजह से बेवकूफ बना लिया जाता था, लेकिन आज सोशल मीडिया के जरिए उन्हें हर प्रकार की जानकारी मिल रही है. आप उन्हें मूर्ख नहीं बना सकते. 

‘बिहार के लोगों ने एनडीए को मतदान किया है’

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बिहार बुद्ध की धरती है. यहां के लोग प्रबुद्ध है. ये लोग जानते हैं कि क्या अच्छा है, क्या बुरा है. इसी को देखते हुए प्रदेश के लोगों ने एनडीए को मतदान किया है, क्योंकि अब वहां के लोग प्रदेश में विकास चाहते हैं. विकास कार्यों को लेकर अब बिहार की जनता किसी भी प्रकार का समझौता करने वाली नहीं है. इसी वजह से आज की तारीख में एनडीए के पक्ष में प्रदेश का राजनीतिक माहौल बना हुआ है.

‘प्रदेश नेता से नहीं नीति से चलता है’

वहीं, बिहार में इंडिया गठबंधन के नेता की ओर से किए जा रहे दावों के संबंध में संजय निषाद ने कहा कि अब इन लोगों को समझना होगा कि प्रदेश किसी नेता से नहीं चलता है, बल्कि नीति से चलता है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि महागठबंधन के नेताओं ने आज तक नीति पर जोर नहीं दिया. अगर इन लोगों ने नीति पर जोर दिया होता तो आज इनके लिए हालात ऐसे न होते.

‘प्रदेश बयान से नहीं, बल्कि कामों से चलता है’

प्रशांत किशोर के इस दावे पर कि इस बार एनडीए का गणित खराब हो जाएगा, इस पर संजय निषाद ने कहा कि सबसे पहले उन्हें यह समझना होगा कि कोई भी प्रदेश बयान से नहीं, बल्कि कामों से चलता है. इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, बल्कि इसके विपरीत सिर्फ बयान दिया, इससे कुछ भी होने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार की जनता कार्यों के आधार पर वोट देती है और एनडीए सरकार ने काम किया है. इसी का नतीजा है कि शुरुआती रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है. अब यह अंतिम नतीजों में भी तब्दील होगा. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें