Bihar Election Result: मुख्यमंत्री तो क्या, नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बन पाएंगे तेजस्वी यादव! बड़ी हार की ओर RJD
RJD की मौजूदा स्थिति को देखते हुए साल 2010 वाली हार फिर ताजा हो गई. उस समय RJD के खाते में महज 22 सीटें आई थी और इस बार भी हाल कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है.
Follow Us:
साल 2020 में सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली RJD का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब रहा. NDA एक बार सरकार बनाती दिख रही है तो तेजस्वी के लिए अपनी सीट बचा पाना भी मुश्किल हो रहा है. महागठबंधन के बड़े चेहरों का बुरा हाल हो गया.
बिहार 2025 विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सवाल उठने लगे कि क्या लालू के लाल नेता प्रतिपक्ष भी बन पाएंगे. महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव खुद अपनी सीट राघोपुर हारते दिख रहे हैं. जबकि घर और पार्टी से निष्कासित लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी महुआ सीट पर हार की ओर बढ़ रहे हैं.
नेता विपक्ष के लिए कितनी सीटें जरूरी हैं?
RJD मात्र 24 से 25 सीटों पर बढ़त बनाती दिख रही है, लेकिन नेता विपक्ष के लिए कम से कम 25 सीटें जरूरी है. ऐसे में RJD 25 भी नहीं ला सकी तो तेजस्वी के लिए इससे बड़ी कोई हार नहीं होगी.
2010 की हार याद आई
RJD की मौजूदा स्थिति को देखते हुए साल 2010 वाली हार फिर ताजा हो गई. उस समय RJD के खाते में महज 22 सीटें आई थी और इस बार भी हाल कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. उस समय भी RJD नेता प्रतिपक्ष नहीं बना पाई थी. तेजस्वी के साथ-साथ RJD के कई और बड़े और चर्चित चेहरे भी हार की ओर बढ़ रहे हैं. खेसारी लाल भी सीट हार रहे हैं. हालांकि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
BJP बन रही सबसे बड़ी पार्टी
यह भी पढ़ें
बिहार में NDA की वापसी के साथ-साथ बड़ी बात ये भी है कि BJP इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 90 सीटों पर BJP आगे है. उसके साथ-साथ सहयोगी पार्टियां भी आगे चल रही हैं. हर साल पार्टी का दबदबा बिहार में बढ़ा है. वहीं, कांग्रेस तो 2 से 3 सीटों से ज्यादा आगे ही नहीं बढ़ पा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें