बिहार में जिस मुस्लिम उम्मीदवार के लिए खुद PM मोदी ने मांगा वोट, जानिए उसका क्या है हाल?
Bihar में NDA ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें से एक ही मुस्लिम उम्मीदवार को जीत मिली है. जबकि NDA ने पांच मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया था.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने कुल पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतारा था. इनमें से जीत केवल एक ही मुस्लिम उम्मीदवार को मिली. कौन हैं वो मुस्लिम उम्मीदवार, जिसे मिला जनता का जनाधार और PM मोदी खुद उनके लिए प्रचार करने आए. जानते हैं.
बिहार के कैमूर जिले की चैनपुर सीट जहां JDU नेता मोहम्मद जमा खान को प्रत्याशी बनाया गया था. जमा खान 70,876 वोटों के साथ पार्टी को सीट दिलाने में कामयाब रहे. जबकि दूसरे नंबर पर RJD के ब्रिज किशोर बिंद और तीसरे नंबर पर BSP के धीरज कुमार सिंह रहे. जमा खान दूसरी बार चैनपुर से विधायक बने हैं और इनके लिए PM मोदी खुद कैमूर आए थे और जमा खान को अपने पास बुलाकर जनता से वोट देने की अपील की थी.
कौन हैं मोहम्मद जमा खान?
मोहम्मद जमा खान चैनपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के पद पर कार्यरत हैं. साल 2020 में उन्होंने BSP के टिकट पर चैनपुर सीट पर जीत दर्ज की थी. उस समय उन्होंने BJP के बृज किशोर बिंद को 24,000 से ज्यादा वोटों से हराया था. उन्हें 95,245 वोट मिले थे.
जीत के बाद बदला पाला
साल 2020 में BSP के टिकट पर जीत के बाद मोहम्मद जमा खान ने पाला बदल लिया और JDU में आ गया. जहां उन्हें मंत्री बनाया गया. इसके बाद JDU ने उन्हें ही चैनपुर से दोबारा टिकट दिया. उनका मुकाबला RJD के बृज किशोर बिंद से था जिन्होंने साल 2020 में BJP के टिकट पर जमा खान के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें